2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Renault Triber : ये है देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार, कम कीमत में पूरा परिवार एक साथ कर सकता है सफर

इस कार की कीमत 5.69 लाख रुपये से शुरू होती है, और कंपनी इसे चार ट्रिम्स RXE, RXL, RXT, और RXZ में सेल करती है, जिसमें सात लोग आसानी से बैठकर लंबा सफर कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
triber-amp.jpg

Renault Triber

Cheapest 7-Seater Car: भारत में लोग जहां पहले हैचबैक सेगमेंट को पसंद करते थे, वहीं अब 7-सीटर सेगमेंट के खरीदारों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लोग एक ऐसी कार की तलाश में रहते हैं, जिसमें वे पूरे परिवार के साथ एक साथ सफर कर सकें। अगर आप भी एक किफायती 7-सीटर कार की तलाश में हैं, और अपने लिए बेस्ट विकल्प नहीं चुन पा रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है, हम आपके लिए लेकर आएं हैं, देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार की पूरी डिटेल :

देखा जाए तो इस सेगमेंट में हमारे पास कई कारें है, लेकिन जब बात सस्ती कारों की होती है, तो रेनॉल्ट की ट्राइबर का नाम सबसे पहले लिया जाता है। कंपनी ने हाल ही में ट्राइबर की 1 लाख बिक्री का जश्न मनाने के लिए एक नया Limited edition पेश किया है, और इस कार की कीमत अब 5.69 लाख रुपये से शुरू होती है। Renault Triber MPV को चार ट्रिम्स RXE, RXL, RXT, और RXZ में सेल किया जाता है, और इसमें सात लोग आसानी से बैठकर लंबा सफर कर सकते हैं।

सिंगल इंजन का मिलता है विकल्प

रेनॉल्ट ट्राइबर में कंपनी 1-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प प्रदान करती है, जो 72PS की पॉवर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलता है। ट्राइबर में बतौर फीचर्स एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल, दूसरी और तीसरी पंक्ति की सीटों के लिए एसी वेंट और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप बटन मिलता है।



ये भी पढ़ें : महज 75 रुपये में स्वैप कर सकते हैं, Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की Discharge Battery, सिंगल चार्ज में चलती है 150km

सुरक्षा में भी अव्वल किफायती 7-सीटर कार

सुरक्षा के माध्यम से भी ट्राइबर को डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर मिलता है, जो सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड के रूप में पेश किए जाते हैं। रेनॉल्ट ट्राइबर के सेगमेंट में फिलहाल इस कार का कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है। हालांकि, कीमत के लिहाज से ट्राइबर मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड i10 निओस जैसी मिड साइज हैचबैक को टक्कर देती है। हालांकि डैटसन गो + को ट्राइबर के सीधे प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जाता है।