29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Family Car : केवल 237 रुपये दिन के खर्च करके बन जाएं इस 7-सीटर कार के मालिक, 20kmpl का मिलता है माइलेज

Renault Triber की कीमत वर्तमान में 5.88 लाख रुपये से शुरू होती है, इस कार को जून में 40,000 रुपये के लाभ के साथ पेश किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
renault_triber-ampnew.jpg

Renault Triber 7 Seater Family Car

Cheapest 7 Seater Car : अगर आप एक किफायती 7-सीटर कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, और मार्केट में मौजूद कई विकल्प के बावजूद आप अपनी पसंदीदा कार को नहीं चुन पा रहे हैं, तो हम आापके लिए यहां लेकर आएं हैं, देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार की पूरी डिटेल। रेनो ट्राइबर एक 7-सीटर एमपीवी है, और इस पर कंपनी कुछ डिस्काउंट और ऑफर्स की पेशकश कर रही है। जिसके चलते आप इस गाड़ी पर मोटी रकम बचा सकते हैं।

Renault Triber Benefits


ट्राइबर की कीमत वर्तमान में 5.88 लाख रुपये से शुरू होती है, इस कार को जून में 40,000 रुपये के लाभ के साथ पेश किया जा रहा है, इसके अलावा आप ट्राइबर पर स्पेशल लॉयल्टी बोनस के रूप में 44 000 रुपये तक का लाभ भी ले सकते हैं, वहीं अगर आप स्क्रैप एक्सचेंज करते हैं, तो आपको 10 000 रुपये का लाभ हो सकता है। अब बताते है, कि कैसे आप इस 7-सीटर कार को कम EMI पर घर ला सकते हैं।



ये भी पढ़ें : Ratan Tata ने आज ही के दिन अमेरिकी कंपनी का घमंड तोड़कर लिया था बदला




Renault Triber EMI

रेनो ट्राइबर के बेस वैरिएंट की कीमत 5,88,400 रुपये से शुरू होती है, और अगर आप इस कार के लिए 1.59 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं, तो आपकी ईएमआई महज 7,120 रुपये बैठेगी। जिसके हिसाब से इस कार को खरीदने के लिए आपको प्रतिदिन के 237 रुपये खर्च करने होंगे। अब यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि लोन का अमाउंट हमनें 4,29,000 लाख रुपये तय किया है, और लोन की अवधि 7 साल है। यहां बताई गई जानकारी Renault TRIBER RXE वैरिएंट है, और यह कंपनी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।






ये भी पढ़ें : जमकर बिक रही ये 7-Seater गाड़ियां, 2 साल के पार पहुंचा वेटिंग पीरियड!

Renault Triber Engine


रेनॉल्ट ट्राइबर में BS6 नॉर्म्स से लैस 1.0 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 72ps की पावर और 96nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। बताते चलें, कि कंपनी ट्राइबर में ज्यादा पावरफुल 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी जल्द शामिल करने वाली है, और यह कार 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।