नई दिल्ली: शिकागो ऑटो शो का 111वां एडीशन चल रहा है। इस ऑटो शो में दुनियाभर की 36 बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां भाग ले रही है। इस पूरे ऑटो शो में 1000 नई कारों की झलक दिखेगी। इस ऑटो शो का चौथा दिन बेहद दिलचस्प रहा। चौथे दिन कंपनियों ने सुपर कार्स को पेश किया आप भी वीडियो में देखी इन कारों की एक झलक-