
जल्द लॉन्च होगी 2 सीटर कार, ड्राइविंग लाइसेंस की नहीं होगी जरूरत
नई दिल्ली:Geneva Motor show 2019 में लगातार एक से बढ़कर एक कारों को शोकेस किया जा रहा है। शो में दिखाई गई कारों की झलक से ऑटो इंडस्ट्री के फ्यूचर की तस्वीर भी साफ दिखती है। इस ऑटो शो में पहले इलेक्ट्रिक कारों ने सभी का ध्यान खींचा वहीं हाल फिलहाल Citroen Ami One कॉन्सेप्ट कार ने कार के शौकीन का ध्यान खींचा है। चलिए आपको बताते हैं इस कार की खास बाते जिसकी वजह से ये कार लवर्स को बीच में धूम मचा रही है।
इस कार की सबसे खास बात ये है कि कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। दरअसल, यह कॉन्सेप्ट क्वॉड्रिसाइकल की कैटेगरी में शामिल हो सकता है और कई देशों में क्वॉड्रिसाइकल चलाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है ।इसलिए 16 साल या उससे ज्यादा की उम्र का कोई भी व्यक्ति इसे चला सकता है।
डिजाइन- डिजाइन की बात करें तो इस 2 सीटर कार को बॉक्सी डिजाइन दिया गया है। इसके दरवाजे अलग-अलग डायरेक्शन में खुलते हैं जहां ड्राइवर का दरवाजा कार के पीछे की तरफ खुलता है वहीं को-ड्राइवर साइड का दरवाजा सामने की ओर खुलता है।
कार के डोर्स को अनलॉक करने के लिए QR कोड सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कार में वॉयस कमांड और प्रीमियम फीचर माना जाने वाला सनरूफ भी दिया गया है
पॉवर- पॉवर की बात करें तो इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में लिथियम आयन बैटरी दी गई है। 45 किलोमीटर टॉप स्पीड वाली ये कार एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। आपको बता दें कि इस कार की बैटरी को चार्ज होने में महज 2 घंटे का टाइम लगता है।
Published on:
12 Mar 2019 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
