14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CNG कार चलाएं या LPG ? माइलेज और कीमत में कौन-सी पड़ेगी सस्ती यहां जानिए पूरी डिटेल

कार में LPG सिलेंडर का इस्तेमाल सुरक्षित नहीं है। देश में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें LPG गैस लीक होने से ब्लास्ट हो गया।

2 min read
Google source verification
cng_vs_lpg-amo.jpg

CNG Vs LPG

CNG Vs LPG : देश में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के कारण लोग अब सीएनजी वाहनों को खरीदने पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं, और लोगों के बीच बढ़ती इन वाहनों की मांग को पूरा करने के लिए वाहन निर्माता कंपनियां भी सीएनजी मॉडल्स को लॉन्च कर रही हैं। मारुति सुजुकी छोटी बड़ी सभी कारों पर सीएनजी किट की पेशकश करती है। हालांकि, इनकी कीमतत में पेट्रोल मॉडल के मुकाबले लगभग 70 से 80 हजार रुपये तक का अंतर है। इसी बीच कुछ लोग आज भी एलपीजी पर भी गाड़ी चलाते हैं। तो अगगर आप भी सीएनजी और एलपीजी को लेकर असमंजस में हैं, तो यह लेख आपके लिए है।

LPG Vs CNG कीमत

घरेलू एलपीजी सिलेंडर में लगभग 14.2 किलोग्राम गैस होती है, और वर्तमान में एक सिलेंडर की कीमत लगभग 1000 रुपये है, इसे प्रति किलो के हिसाब से देखें तो 71 रुपये प्रति किलो। वहीं, सीएनजी की बात करें तो यह 75 से 90 रुपये प्रति किलो के बीच चल रही है। हालांकि, सीएनजी की कीमत पर किलो पर देश के अलग-अलग शहरों में अलग है। तो जाहिर है, 14 रुपये किला और 71 रुपये किला में आप अंतर देख सकते हैं। अब ये तो बात हो गई कीमत की अब बताते हैं, माइलेज किसमें ज्यादा होता है।







ये भी पढ़ें : केवल 237 रुपये दिन के खर्च करके बन जाएं इस 7-सीटर कार के मालिक, 20kmpl का मिलता है माइलेज






CNG vs LPG माइलेज


जैसा कि हमनें बताया कि LPG सिलेंडर में 14.2Kg LPG आती है। कई लोग घरेलू गैस सिलेंडर को ही कार में स्लॉट कर लेते हैं। तो कुछ लोगो CNG सिलेंडर में LPG गैस का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन घ्यान दें, कि LPG से भी कार का माइलेज CNG के बराबर ही रहता है। यहां फर्क सिर्फ इस बात का है, कि आपका सिलेंडर का साइज क्या है। CNG से प्रति किमी का खर्च करीब 2.5 रुपए बैठता है, वहीं LPG पर प्रति किमी खर्च 2 रुपए आता है।





ये भी पढ़ें : Mahindra Scorpio का सामने आया नया टीजर, अब इस खास फीचर से उठा पर्दा





अब बात सीएनजी की। तो कार में जो CNG सिलेंडर का इस्तेमाल होता है, उसकी क्षमता करीब 10 किलोग्राम तक होती है। हालांकि, गैस सिलेंडर के फटने के डर से इसमें 9 किलोग्राम तक ही CNG का इस्तेमाल किया जाता है। CNG से कार कितना माइलजे देगी यह तो कार के इंजन पर निर्भर करता है, उदाहरण के तौर पर बताएं तो मारुति सेलेरिया का CNG मॉडल 35Km/Kg का माइलेज देता है। यानी सिलेंडर में 9 किलो CNG है, तब यह फुल सिलेंडर 315Km का सफर तय कराने में सक्षम होगा।

क्या LPG सिलेंडर से कार चलाना सेफ है?


कार में LPG सिलेंडर का इस्तेमाल सुरक्षित नहीं है। देश में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें LPG गैस लीक होने से ब्लास्ट हो गया। यही वजह है कि कंपनियां भी LPG की जगह CNG का इस्तेमाल करती हैं। वहीं अगर सीएनजी पर बात करें तो अगर आप सीएनजी पर कार को चलाना चाहते हैं, तो आपको कंपनी फिटेड CNG कार लेनी चाहिए। यह पूरी तरह सुरक्षित होती है, हालांकि, बाहर से CNG किट लगवाने में थोड़ा रिस्क हो सकता है। बाहर से CNG किट लगाने का खर्च 40 से 50 हजार रुपए होता है। जबकि कंपनी फिटेज CNG मॉडल की कीमत पेट्रोल मॉडल की तुलना में करीब 70 से 80 हजार रुपए तक ज्यादा होती है।