दूसरे चरण में प्राइवेट गाडिय़ों को बदलने की योजना है। जिसमें ई रिक्शा, टू-व्हीलर्स, और कारो को जोडऩे की योजना है। इसमें इन गाडय़िों को बैटरी से जोड़ा जाएगा। गाडय़िों की बैटरी का चार्ज खत्म हो जाने पर उन्हे नई बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि बिना रुकावट गाडियां चल सके।