
बेहद मामूली सी कार चलाते हैं गौतम गंभीर, पत्नी भी है करोड़ों की मालकिन
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज गौतम गंभीर आज अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 14 अक्टूबर, 1981 को जन्मे गंभीर भारतीय क्रिकेट में एक खास खिलाड़ी रहे हैं। वैसे तो गंभीर क्रिकेट में अभी भी सक्रिय हैं, लेकिन पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। आज हम यहां उनके जन्मदिन के मौके पर उनके कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं।
टोयोटा कोरोला ( Toyota Corolla )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1798 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 138 बीएचपी की पावर और 173 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 14.28 किमी का माइलेज दे सकती है। ये कार मात्र 10.1 सेकंड में 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 200 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी एसX4 ( Maruti Suzuki SX4 )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1586 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 103 बीएचपी की पावर और 145 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 16.51 किमी का माइलेज दे सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 8 लाख रुपये है।
महिंद्रा बोलेरो ( Mahindra Bolero )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 2523 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 62 बीएचपी की पावर और 195 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 15.96 किमी का माइलेज दे सकती है। ये कार मात्र 30.3 सेकंड में 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 117 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 10 लाख रुपये है।
Published on:
14 Oct 2018 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
