
कपिल देव की हर Luxury Car पर है ये खास नंबर, वर्ल्ड कप से इसका नाम गहरा नाता
आज भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल ( Kapil Dev ) देव अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 6 जनवरी, 1959 को चढ़ीगढ़ में जन्मे कपिल ने 16 अक्टूबर, 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से अपने करियर की शुरुआत की और 1 अक्टूबर, 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया। आज हम आपको कपिल देव के जन्मदिन के मौके पर उनकी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
पोर्श पनामेरा ( Porsche Panamera )
इंजन और पावर की बात की जाए तो पोर्श पनामेरा में 4 लीटर का 8 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 680 बीएचपी की पावर और 850 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार प्रति लीटर में 10.75 किमी का माइलेज देती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 310 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं ये कार सिर्फ 3.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टच स्क्रीन, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एलॉय व्हील, फॉग लाइट्स, पावर विंडो, एसी, पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर व्यू मिरर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली इस कार में शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.53 करोड़ रुपये है।
बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज ( BMW 5 series )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 3 लीटर का 24वी पावरफुल 6 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 265 बीएचपी की पावर और 620 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात की जाए तो ये लग्जरी कार प्रति लीटर में 18.59 किमी का माइलेज दे सकती है। ये कार सिर्फ 5.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। अधिकतम रफ्तार की बात जाए तो ये कार 250 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 66 लाख रुपये है।
इसके अलावा कपिल देव के पास मर्सिडीज बेंज सी क्लास, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज बेंज जीएलएस डी और ऑडी क्यू7 मौजूद है।
Updated on:
06 Jan 2019 01:57 pm
Published on:
06 Jan 2019 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
