31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाटा मोटर्स ने शुरू किया ऑनलाइन कस्टमाइजेशन, यहां से खुद डिजाइन करें अपनी Tata Harrier

अब आप अपने हिसाब से हाल ही में लॉन्च हुई एसयूवी टाटा हैरियर ( Tata Harrier ) को टाटा मोटर्स के जरिए कस्टमाइज करवा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Tata Harrier

टाटा मोटर्स ने शुरू किया ऑनलाइन कस्टमाइजेशन, यहां से खुद डिजाइन करें अपनी Tata Harrier

टाटा मोटर्स ( Tata Motors ) ने भारत में हाल ही में लॉन्च हुई एसयूवी टाटा हैरियर ( tata harrier ) के लिए ऑनलाइन कस्टमाइजेशन लॉन्च किया है। Imaginator के नाम से टाटा मोटर्स की इस सर्विस को शुरू किया गया है जो कि You Imagine, We Create पर बेस्ड है। अब आप अपने हिसाब से अपनी इस एसयूवी को कस्टमाइज करवा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसी है ये एसयूवी कैसी और इसके फीचर्स कैसे हैं।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की करें तो टाटा हैरियर में 2.0 लीटर का क्रायोटेक 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 140 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। फिलहाल इस एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

टाटा मोटर्स की ये एसयूवी पहले से ही काफी ज्यादा दमदार हैं और अब जो लोग बाहर जाकर अपनी कार को कस्टमाइज करवाने की सोच रहे हैं तो उनको ये ऑप्शन भी कंपनी में ही मिल रहा है। इसके जरिए ये एसयूवी और भी ज्यादा बेहतरीन हो जाएगी।

सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में ईबीडी, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट्स, ऑफ रोड एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल विद ईएसपी, हिल होल्ड कंट्रोल, 3-पॉइंट सीटबेल्ट्स, रोलओवर मिटिगेशन और हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये एसयूवी ऑर्कस वाइट कलर्स, कैलिस्टो कॉपर, थर्मिस्टो गोल्ड, एरियल सिल्वर और टेलीस्टो ग्रे कलर में उपलब्ध है। इस एसयूवी में 50 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक और 17-इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। इस एसयूवी को नए OMEGARC प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर ने तैयार किया है। अाकार की बात की जाए तो इस एसयूवी की लंबाई 4598 एमएम, चौड़ाई 1894 एमएम, ऊंचाई 1706 एमएम, व्हीलबेस 2741 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 205 एमएम है। ये एसयूवी तीन ड्राइविंग मोड्स सिटी, ईको और स्पोर्ट्स में चलेगी। इसमें फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट्स के साथ इंडिपेंडेंट फ्रंट सस्पेंशन और रियर सेमी इंडिपेंडेंट ट्विस्ट ब्लेड सेटअप है। वहीं ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में पावर ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं। ये एसयूवी 4 वेरिएंट्स XE, XM, XT और XZ में आएगी।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो Tata Harrier की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 12.69 से 16.25 लाख रुपये है।