17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डैटसन की नई कार गो क्रॉस का आॅनलाइन फोटो लीक हुआ, जानें खास बातें

फोटोज को देखने पर पता चल रहा है कि इसके फ्रंट एवं पिछले बंपर्स पर सिल्वर फिनिश दिया गया है जो इसे स्टैंडर्ड कार से अलग करता है

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Dec 19, 2017

Datsun Go Cross

डैटसन गो क्रॉस कार के प्रोडक्शन वर्जन का फोटो ऑनलाइन लीक हुआ है। जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है यह कार जल्द ही लॉन्च हो जाएगी। अगर इन फोटोज पर विश्वास करें तो गो क्रॉस पूरी तरह से नया मॉडल नहीं होगा बल्कि यह गो प्लस का ही डेरिवेटिव होगा।

Datsun Go Cross

फोटोज को देखने पर पता चल रहा है कि इसके फ्रंट एवं पिछले बंपर्स पर सिल्वर फिनिश दिया गया है जो इसे स्टैंडर्ड कार से अलग करता है। वहीं बात करें केबिन की इसका डिजाइन गो और गो प्लस मॉडल्स से काफी मिलता-जुलता होगा लेकिन गो प्लस की तरह यह भी 7 सीटर कार होगी।

Datsun Go Cross

गो क्रॉस के इंडोनेशिया मॉडल में 1.2 लीटर, तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 68 हॉर्स पावर और 104 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल मिलेगा लेकिन ऑप्शनल एक्स्ट्रा के तौर पर सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जाएगा।

Datsun Go Cross

गो क्रॉस में एक मैनुअल एसी, 6.9 इंच टचस्क्रीन डिस्पले वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो होगा। लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि मॉडल में रियर पार्किंग सेंसर्स भी होगा। इस कार का मुकाबला महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी और मारुति सिलेरियो के साथ-साथ कम्पैक्ट एसयूवी जैसे मारुति विटारा ब्रेजा से होगा।