बता दें डैटसन ने इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। इसे 10,000 रुपए के राशि जमा करवाकर आप अपने लिए बुक सकते है। निसान इंडिया से डैटसन रेडी गो को और पॉवरफुल इंजन के साथ उतारा है। कंपनी ने नई रेडी गो को 1.0 लीटर iSAT engine के साथ पेश किया है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया है और यह कार रेनॉ क्विड से भी ज्यादा माइलेज देती है।