23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1.0L इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई Datsun Redi-GO, कीमत 3.57 लाख, 10 हजार रुपए में करें बुक

Datsun India अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Datsun Redi-GO  को नए दमदार 1.0 लीटर इंजन के साथ बुधवार को लॉन्च कर दिया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jul 26, 2017

Datsun redi go

Datsun redi go

नई दिल्ली। डैटसन इंडिया अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Datsun Redi-GO को नए दमदार 1.0 लीटर इंजन के साथ बुधवार को लॉन्च कर दिया है। दिल्ली एक्स् शोरूम में इसकी कीमत 3.57 लाख रुपए रखी गई है। इस कार के लॉन्चिग के मौके पर निसान इंडिया के एम डी अरुण मल्होत्रा मौजूद रहे है। वहीं इवेंट के स्पेशल गेस्ट के रूप में रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक को आमंत्रित किया गया।

बता दें डैटसन ने इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। इसे 10,000 रुपए के राशि जमा करवाकर आप अपने लिए बुक सकते है। निसान इंडिया से डैटसन रेडी गो को और पॉवरफुल इंजन के साथ उतारा है। कंपनी ने नई रेडी गो को 1.0 लीटर iSAT engine के साथ पेश किया है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया है और यह कार रेनॉ क्विड से भी ज्यादा माइलेज देती है।

इस इंजन के साथ यह कार 67 बीएचपी की अधिकतम पॉवर जनरेट करती है। वहीं इसका टार्क 91 एनएम है। कार का ग्राउंड क्लियरेंस 185 एमएम का दिया गया हैै। कंपनी ने इस कार को बहुत फ्यूल एफिशिएंट बनाया है। कंपनी का दावा है कि यह कार 1 लीटर पेट्रोल में 22.5 km/l माइलेज देगी।

फीचर्स के रुप में इसमें एलईडी डीआरएल, कीलैस एंट्री, ऑल ब्लैक इंटीरियर ट्रिम और एसी वैंट्स पर सिल्वर फिनिश दिया गया है जो कार को प्रिमियम लुक प्रदान करते है।