19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लग्जरी कारों को टक्कर देती है मात्र 3.58 लाख में मिल रही है ये कार, 1 लीटर में चलती है 20 किमी

एक्सटीरियर की बात करें तो इसमे रूफ रैप, फ्रंट और रियर में बॉडी ग्राफिक्स बंपर अंडरकवर्स शामिल हैं। इस कार के फ्रंट ग्रिल पर रेड एक्सेंट्स

2 min read
Google source verification
redigo

लग्जरी कारों को टक्कर देती है मात्र 3.58 लाख में मिल रही है ये कार, 1 लीटर में चलती है 20 किमी

नई दिल्ली: कार मार्केट में हमेशा से उन चीजों को तरजीह दी जाती है जो कम से कम कीमत पर ज्यादा से ज्यादा फीचर्स देती हैं। यही वजह है कि कंपनियां हमेशा से कम कीमत में बेहतरीन कार लॉन्च करने की कोशिश करती रहती हैं । ऐसी ही एक कार हाल ही में मार्केट में लॉन्च हुई है। Datsun Redigo का लिमिटेड एडीशन मार्केट में आया है। इस कार को Datsun redigo के अपडेटेड मॉडल के रूप में पब्लिश किया जा रहा है। इस लिमिटेड एडीशन की सबसे खास बात ये है कि इसे कंपनी ने सिर्फ मैनुअल वेरिएंट में लॉन्च किया है। लिमिटेड एडिशन ट्रिम को ग्राहक तीन कलर ऑप्शन व्हाइट, सिल्वर और रेड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। नए मॉडल्स को भारत के सारे निसान और डैटसन डीलर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा

इन शानदार बदलावों ने बनाया खास-

इंटीरियर की बात करें तो Datsun Redigo में रेड और ब्लैक लेदर अपहोल्सट्री सीट, AC वेंट्स पर एक्सेंट्स और कार्पेट मैट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस हैचबैक कार में रियर पार्किंग असिस्ट सेंसर और डिस्टेंस डिस्प्ले डिवाइस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

एक्सटीरियर की बात करें तो इसमे रूफ रैप, फ्रंट और रियर में बॉडी ग्राफिक्स बंपर अंडरकवर्स शामिल हैं। इस कार के फ्रंट ग्रिल पर रेड एक्सेंट्स और रियर टेलगेट पर ग्राफिक्स दिए गए हैं।

इंजन-Redigo 2 इंजन ऑप्शन के साथ आती है। पेट्रोल वेरिएंट में एक इंजन 799cc का है जो कि 53bhp का पावर और 72Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इस कार में 999cc का इंजन लगाया गया है जो कि 67bhp का पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है।

माइलेज- ये एक ऐसा सवाल है जो कि कार चलाने वाला हर इंसान सबसे ज्यादा पूछता है। datsun की इस कार का माइलेज 20 किमी प्रति लीटर। इसके अलावा इस कार में 5 आदमियों के बैठने की बेहतरीन सिटिंग स्पेस है।