ट्वीट में दिल्ली पुलिस ने लिखा, “हेलमेट नहीं पहनने पर कार चलाने वाले व्यक्ति को गलती से ई-चालान जारी कर दिया गया था। यह अनजाने में तकनीकी खराबी के कारण हुआ, जिसे अब ठीक कर लिया गया है। र्माडन तकनीक को अपनाने से यह सुनिश्चित हुआ है कि ऐसी त्रुटियां कम से कम हों।" खैर, तकनीकी खराबी को मार्डन टेक्नोलॉजी की मदद से ठीक किया गया है। ट्वीट में यह भी कहा गया है कि ट्रैफिक पुलिस को व्यक्ति को हुई असुविधा के लिए खेद है। इसके साथ ही पुलिस ने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह उस व्यक्ति को गुलाब दे रही है, जिसका गलत चालान किया गया।
An e-challan was erroneously issued to an individual driving a car, for not wearing helmet.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) May 20, 2022
It happened inadvertently due to a technical glitch, which has now been rectified. Adoption of state of the art technology has ensured that such errors are minimised.@DelhiPolice
बताते चलें, कि इससे पहले 7 दिसंबर 2021 को केरल में अजित नाम के व्यक्ति का चालान किया गया था। चालान मूल रूप से मोटरसाइकिल पर जा रहे दो लोगों के लिए जारी किया गया था, जिस पर पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। हालांकि, जारी किए गए चालान में मारुति सुजुकी ऑल्टो का पंजीकरण नंबर था, जिसका स्वामित्व अजित के पास है। केरल की ट्रैफिक पुलिस के सिस्टम से हुई गड़बड़ी। चालान एक मोटरसाइकिल को जारी किया जाना चाहिए था जिसमें पंजीकरण प्लेट के अंतिम दो नंबर "11" हों, जबकि अजित की ऑल्टो की पंजीकरण प्लेट "77" कहती है।