
दिल्ली के इस बाज़ार में Bike से भी सस्ती मिलती है Car
नई दिल्ली: दिल्ली में नई कारोें के साथ-साथ सेकेंड हैंड कारों का बाज़ार भी काफी बड़ा है। सेकेंड हैंड कार ऐसे लोग खरीदना पसंद करते हैं जो कार सिखने के साथ-साथ ड्राइविंग की अच्छी प्रेक्टिस कर सकें या फिर वो लोग जिनका बज़ट कम है। आप भी अगर दिल्ली में रहते हैं और कोई सेकेंड हैंड कार लेने की सोच रहें हैं तो यह ख़बर आपके बड़े काम आने वाली है।
आज हम आपको अॉनलाइन और अॉफलाइन कई ऐसी साइटों और बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप 4-5 लाख के कीमत वाली कार महज 40 हजार में और 10 लाख के कीमत वाली कार 2-3 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
दिल्ली में सेकेंड हैंड कार के बाजार की बात की जाए तो सरोजिनी नगर और करोल बाग में काफी बड़ा बाजार है। यहां से आप अपनी मनपसंद कार को अच्छे से चेक और टेस्ट ड्राइव कर के देख और खरीद सकते हैं। साथ ही अॉनलाइन आप carwale.com, cardekho.com, carwale.com, cars24.com, droom.in, quikr.com इन साइटों से डीलर्स से कारों की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
अॉफलाइन बाजार में आपको 4-5 लाख रुपये वाली कार 40-50 हजार रुपये में मिल जाएगी। जाहिर सी बात है अगर आपको इतनी सस्ती कार मिल रही है तो इन कारों का मॉडल 10-12 साल पुराना जरुर होगा। आप बस सेकेंड हैंड कार लेते वक्त कार के कंडीशन और इंजन को पूरी तरह से चेक जरूर कर लें। 5-6 लाख रुपये वाली कार आपको 1-2 लाख रुपये में ठीक-ठाक कंडीशन में मिल जाएगी। वहीं 8-10 लाख रुपये में आने वाली कारें जो कम चली हों वह आपको 4-6 लाख रुपये में मिल जाएगी।
दिल्ली की इन बाज़ारों में आपको सस्ती कारों के साथ-साथ लग्जरी कारें भी बड़ी आसानी से मिल जाएंगी। यहां आपको BMW, Audi और Mercedes जो 10-11 पुराने मॉडल की 6-8 लाख रुपये तक मिल जाएगी। इन बाज़ारों की सबसे बड़ी खासियत यहां आप कारों की कीमतों पर पूरी तरह से मोल-भाव कर सकते हैं।
Published on:
04 Jun 2018 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
