22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर कार से आने लगे ऐसी आवाजें तो समझिए बड़ी दिक्कत में है आप

जब आपकी कार की हालत ख़राब हो जाती है तो इसमें से आवाजें आनी लग जाती हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

May 30, 2018

car sound

अगर कार से आने लगे ऐसी आवाजें तो समझिए बड़ी दिक्कत में है आप

नई दिल्ली: कार चलाना और इसे खरीदना तो फिर भी काफी आसान है लेकिन कार की मेंटेनेंस करना और समय-समय पर इसमें आने वाली दिक्कतों को दूर करवाना काफी मुश्किल काम है। आपको बता दें कि लोग अक्सर अपनी कार पर ध्यान नहीं दे पाते हैं जिसकी वजह से इसमें दिक्कत आनी शुरू हो जाती है। जब आपकी कार की हालत ख़राब हो जाती है तो इसमें से आवाजें आनी लग जाती हैं। ये आवाजें आपकी कार को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती हैं। आज इस खबर में हम आपको ऐसी ही आवाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके और आपकी कार के लिए काफी खतरनाक हो सकती हैं।

इंजन से आवाज: अगर आप अपनी कार स्टार्ट कर रहे हैं और स्टार्ट होने के बाद इससे आवाज आ रही है तो समझ जाइए कि आपकी कार में बड़ी दिक्कत आ चुकी है। ऐसे फ़िल्टर और स्प्रॉक प्लग के गंदा हो जाने की वजह से भी होता है इसलिए अपनी कार के एयर फ़िल्टर और स्पार्क प्लग को साफ़ रखना चाहिए।

गियर बदलते समय आवाज आना: अगर आप अपनी कार का गियर चेंज कर रहे हैं और इससे आवाज आ रही है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके ट्रांशमिशन क्लच वायर में कोई दिक्कत आ गयी है। अगर आप इसे तुरंत ठीक नहीं करवाते हैं तो इससे आपकी कार को काफी नुकसान पहुंच सकता है।

कार मोड़ते समय आवाज आना: अगर आपकी कार को मोड़ते समय उसके स्टीयरिंग व्हील से आवाज आ रही है तो समझ जाए कि इसके एक्सेल शाफ़्ट में दिक्कत आ गयी है। आपको बिना देर किए हुए इसे ठीक करवा लेना चाहिए नहीं तो कार में बड़ी समस्या आ सकती है।

ब्रेक लगाते आवाज आना: कभी-कभी कार के ब्रेक दबाने पर पीछे की तरफ से आवाज आने लगती है। अगर आपकी कार में भी ऐसा हो रहा है तो आपको समझ जाना चाहिए कि या तो कार के ब्रेक शू खराब हो गए हैं या फिर ड्रम ब्रेक में दिक्कत आ गयी है। ऐसे में आपको इन्हें तुरंत रिपेयर करवा लेना चाहिए।