
Mahindra Cars
इस महीने फेस्टिव सीज़न (Festive Season) के इस माहौल में बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स (Discount & Offers) देकर कई कार निर्माता कंपनियाँ देशभर में अपनी कुछ चुनिंदा गाड़ियों को कम कीमत पर खरीदने का शानदार मौका दे रही हैं। नकद डिस्काउंट के साथ कई दूसरे बेहतरीन ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इन्हीं में से देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक महिंद्रा (Mahindra) भी है। ऐसे में इस त्यौहार एक नई महिंद्रा कार घर लाने का आपके पास शानदार मौका है।
आइए नज़र डालते है ऐसे कुछ महिंद्रा मॉडल्स पर, जिनपर इस फेस्टिव सीज़न बेहतरीन डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
1. Mahindra Bolero
महिंद्रा बोलेरो लंबे समय से कंपनी की बेस्ट सेलिंग गाड़ियों में से एक रही है। इस फेस्टिव सीज़न इस कार पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। आप इस कार को 19,500 रुपये तक के डिस्काउंट पर घर ला सकते है।
2. Mahindra Scorpio
महिंद्रा स्कॉर्पिओ भी लंबे समय से कंपनी की बेस्ट सेलिंग गाड़ियों में से एक रही है। इस फेस्टिव सीज़न इस कार पर कंपनी की तरफ से सबसे ज़्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। आप इस कार के पुराने मॉडल पर 1.75 लाख रुपये तक की बचत कर सकते है। इसके साथ ही इसकी खरीद पर 20,000 रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज़ भी मिल रही हैं। हालांकि इस कार के नए मॉडल स्कॉर्पिओ N पर किसी भी तरह का डिस्काउंट ऑफर नहीं किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- आर्मी टैंक जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुई दमदार Rezvani Vengeance SUV, मिलेगी बुलेटप्रूफ बॉडी और कीमत इतनी
3. Mahindra XUV300
महिंद्रा की शानदार एसयूवी XUV300 के पेट्रोल वैरिएंट पर कंपनी की तरफ से 58,500 रुपये के डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। वहीं इसके डीज़ल वैरिएंट पर कंपनी की तरफ से 52,000 रुपये के डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
4. Mahindra Mazazzo
महिंद्रा की इस बेहतरीन एसयूवी मराज़ो पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,200 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में कुल 35,200 रुपये की बचत हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Tata की जल्द ही एक और CNG कार पेश करने की तैयारी, जानिए कितनी हो सकती है कीमत
Published on:
18 Oct 2022 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
