
सलमान और शाहरुख से भी महंगी कार चलाती है इस शहर की पुलिस...
दुबई यूएई का वो शहर है जो अपने लग्जीरियस लाइफस्टाइल और खूबसूरत इमारतों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। दुबई को अगर लग्जरी और सुपरकारों का शहर बोला जाए तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा, क्योंकि वहां कि पुलिस भी लग्जरी कारें चलाती है।
मर्सिडीज बेंज एसएलएस एएमजी (Mercedes-Benz SLS AMG)
मर्सिडीज बेंज एसएलएस एएमजी में 6208 सीसी का वी8 इंजन है जो कि 420 बीएचपी की पावर और 650 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 3.6 सेकंड में पकड़ लेती है। इस कार की कीमत 2.54 करोड़ रुपये है।
निसान जीटी-आर (Nissan GT-R)
निसान जीटी-आर में 3798 सीसी का इंजन है जो कि 561 बीएचपी की पावर और 637 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार प्रति लीटर में 9 किमी का माइलेज देती है। इस कार की कीमत 1.99 करोड़ रुपये है।
बरबस जी 700 (Brabus G 700)
बराबस जी 700 में 5.5 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 544 एचपी की पावर 960 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये एक ऑफ रोडर गाड़ी है, जिसे दुबई पुलिस इस्तेमाल करती है। 7जी ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली ये कार 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.58 करोड़ रुपये है।
बीएमडब्ल्यू आई 8 (BMW i8)
बीएमडब्ल्यू आई 8 में 7.1 केडब्ल्यूएच लिथियम आयन बैटरी है, जिसकी मदद से ये कार 530 किमी तक चल सकती है। इसमें एक 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 2 इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। ये कार सिर्फ 4.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। अधिकतम स्पीड की बात की जाए तो ये कार 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.61 करोड़ रुपये है।
फरारी एफएफ (Ferrari FF)
फरारी एफएफ में 6262 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 651 बीएचपी की पावर और 683 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार सिर्फ 3.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 4.56 करोड़ रुपये है।
Published on:
12 Jul 2018 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
