28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo Gallery: सड़कों पर रफ्तार नहीं भर पाएंगी ये कारें, वजह है बेहद गंभीर

इन कार को भी BS-VI इंजन नहीं मिलेगा। इसके चलते अप्रैल 2020 तक इसके भी गोल्डन एरा के खत्म होने की आशंका जताई जा रही है।

2 min read
Google source verification
Maruti Suzuki Omni

maruti suzuki omni- यह देश की सबसे बड़ी कार निर्माता की बेस्ट-सेलिंग वैन है और वह इसे 1984 से बेच रही है।

Maruti Gypsy

Maruti Gypsy- बदलते नॉर्म्स की चपेट में आ सकती है, जो दशकों से भारतीय सेना और सुरक्षा सेवाओं की पसंदीदा SUV रही।

mahindra e2o

mahindra e2o- महिंद्रा ई2ओ के भी इस लिस्ट में शामिल होने की भी आशंका है, जो देश की इकलौती इलेक्ट्रिक स्मॉल कार है।

fiat punto

fiat punto- इस कार को भी BS-VI इंजन नहीं मिलेगा। इसके चलते अप्रैल 2020 तक इसके भी गोल्डन एरा के खत्म होने की आशंका जताई जा रही है।