
नए अवतार में ला रही है टाटा बेहद सस्ती हैचबैक कार, माइलेज और फीचर्स में नहीं कोई मुकाबला
देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ( Tata Motors ) भारत में अपनी बेहतरीन हैचबैक कार टाटा टियागो ( Tata Tiago ) को नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में ( 2019 Tata Tiago ) टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है। टेस्टिंग के दौरान ही कार की कुछ फोटोज क्लिक हुईं जो कि लीक हो गई हैं। लीक हुई फोटोज में नई टाटा टियागो पूरी तरह कवर हुई है, लेकिन फिर भी इसकी कुछ जानकारियां सामने आई हैं। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स...
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो फेसलिफ्ट टियागो में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 85 बीएचपी की पावर और 114 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। वहीं डीजल वेरिएंट में 1.05 लीटर का इंजन दिया जाएगा जो कि 70 बीएचपी की पावर और 140 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होंगे। वहीं पेट्रोल इंजन में 5 स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्फ भी दिया जाएगा।
फेसलिफ्ट टियागो में कई स्टाइलिश बदलाव किए जाएंगे और इसके साथ बहुत से सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड तौर पर शामिल किया जाएगा। लीक हुई फोटोज के अनुसार, नई टियागो में नया फ्रंट बंपर, नए डिजाइन के एयर डैम, आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, सिल्वर एलॉय व्हील, नए टेल लैम्प क्लस्टर, नए डिजाइन का बंपर, रैक्टैंगुलर ग्रिल और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स मिलेंगे।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो नई फेसलिफ्ट टियागो में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर साइड एयरबैग, हाइ-स्पीड वॉर्निंग, रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स सभी वेरिएंट्स में मिलेंगे।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो फिलहाल आधिकारिक तौर पर कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसकी कीमत में इजाफा किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, नई टाटा टियागो को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
Published on:
13 Feb 2019 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
