11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लग्जरी फीचर्स से लैस इन 4 कारों की कीमत है इतनी कम कि तुरंत बुक करेंगे आप

कार लेने वाला हर इंसान चाहता है कि कम से कम कीमत में आलीशान फीचर्स वाली कार मिल जाए। ऐसी कुछ कारें कंपनियों ने लॉंच की है जो

2 min read
Google source verification
tata tiago

लग्जरी फीचर्स से लैस इन 4 कारों की कीमत है इतनी कम कि तुरंत बुक करेंगे आप

नई दिल्ली: कार खरीदने वाला हर इंसान चाहता है कि उसकी कार में जबरदस्त फीचर्स हों वो भी कम से कम कीमत में। कस्टमर्स की इसी डिमांड को ध्यान में रखते हुए कार कंपनियों ने कुछ ऐसी कारें बनाई हैं जिनके फीचर्स तो लग्जरी कार जैसे हैं लेकिन कीमत रेग्युलर कारों जैसी। यकीन नहीं आता तो चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ रिच फीचर्स वाली सस्ती कारें।

Tata Tiago

हैचबैक कारों में एंट्री लेवल की ये कार बहुत जल्द टाटा की टॉप सेलिंग कार बन सकती है। कस्टमर्स को ये कार फीचर्स और कीमत के डेडली कॉबिनेशन की वजह से बेहद पसंद आ रही है। 4.1 लाख से शुरू होने वाली ये कार इको मोड ड्राइव के साथ आती है जिससे गाड़ी में फ्यूल डिलीवरी बदलने के साथ ही माइलेज जबरदस्त रूप से बढ़ जाता है। इसके अलावा कार में एबीएस फीचर और इंफोटेनमेंट के लिए ConnectNext दिया गया है जिसे आप अपने स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में ड्युअल एयरबैग फीचर भी दिया गया है।

hyundai creta

suv के सेगमेंट में इस कार का कोई जवाब नहीं लुक्स हों या सेफ्टी फीचर्स सभी किसी लग्जरी कार जैसे। इस कार में सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, LED DRL प्रोजेक्टर लैंप, क्रूज कंट्रोल के अलावा पॉवर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट। इन सबके अलावा कार में ऑटोमैटिक हेडलैंप और रेन सेंसिंग वाइपर्स भी आते हैं।

Tata Nexon

कॉम्पैक्ट suvs में ऑटोमैटिक फ्यूल ट्रांसमिशन फीचर देने वाली पहली कार टाटा नेक्सा ही थी।मल्टीपल ड्राइव मोड के साथ आने वाली ये कार अमेब्रैला होल्डर, इनफोटेनमेंट सिस्टम, डायमंड कट अलॉय व्हील और की लेस एंट्री के साथ आती है।

मारूति स्विफ्ट-

मिड हैचबैक कारों में स्विफ्ट का अलग ही जलवा है क्योंकि 5 लाख से कम में मिलने वाली इस कार में सेफ्टी के लिए ड्युअल एयरबैग हैं तो वहीं इनफोटेनमेंट के लिए टचस्क्रीन सिस्टम जिसे आप एप्पल या एंड्रॉयड किसी भी फोन से कनेक्ट कर सकते हैं। और तो और इस कार में की लेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स के साथ ऑटोमैटिक फ्यूल ट्रांसमिशन फैसिलिटी और LED प्रोजेक्टर भी दिया गया है।