
नई दिल्ली: विंटेज कारों का जलवा ही निराला होता है और अगर कहीं वो विंटेज कार लग्जरी कार रॉल्स रॉयस, फरारी या मर्सडीज हो तो कहने ही क्या।न सिर्फ दीवानों का उस कार के लिए क्रेज बढ़ता है बल्कि लोग उसके लिए कोई भी कीमत देने को तैयार हो जाते हैं।अब देखिए न 1963 में बनी फरारी 250 GTO के लिए एक अमेरिकन बिजनेस मैन David MacNeilने जो कीमत चुकाई है उसने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। फरारी के 250 GTO मॉडल को पूरे 445 करोड़ रू में खरीदा गया है।आपको बता दें कि इससे पहले भी फरारी के इसी मॉडल को 380 करोड़
Published on:
06 Jun 2018 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
