
दुनिया की जानी-मानी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी फरारी की 812 सुपरफास्ट (Ferrari 812 Superfast) काफी दमदार और बेहतरीन कार है। फरारी की कार पसंद करने वाले लोगों को फरारी 812 सुपरफास्ट काफी पसंद आ रही है। आइए जानते हैं कैसी है ये स्पोर्ट्स कार और कैसे हैं इसके फीचर्स।
इंजन और पावर
पावर की बात की जाए तो फरारी 812 सुपरफास्ट में 6.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड वी12 इंजन दिया गया है जो कि 789 बीएचपी की पावर और 718 न्यूटन मीटर का अधिकतम टार्क जनरेट करता है। इस स्पोर्ट्स कार की अधिकतम स्पीड 340 किमी प्रति घंटा है। 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस इंजन रियर व्हील को पावर देता है। ये कार सिर्फ 2.9 सेकंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। जिन लोगों को तेज स्पीड से चलने वाली कारें पसंद होती हैं, उन्हें ये कार काफी ज्यादा पसंद आ रही है।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस स्पोर्ट्स कार में एक्टिव एरो विद डिफ्यूजर, स्पोर्ट्स स्लीक, सिग्नेचर ग्रिल विद फरारी बिल्ले, शार्प हेडलैंप्स, इंजन कूलिंग के लिए बॉनट पर स्लिट्स, फाइटर जेट बेस्ड क्वाड टेलपाइप दिए गए हैं। फरारी 812 सुपरफास्ट में पहले वाली कार के मुकाबले अधिक एडवांस मैकेनिकल कंम्पोनेंट्स लगाए हैं। नया इलेक्ट्रॉनिक ड्राइविंग एआईडी और रियर व्हील स्टीयरिंग भी दिया गया है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने फरारी 812 सुपरफास्ट की एक्स शोरूम कीमत 5.2 करोड़ रुपये तय की है। लॉन्च होने के बाद फरारी 812 सुपरफास्ट भारत में काफी ज्यादा पसंद किया गया है।
इस कार से मुकाबला
बाजार में इस स्पोर्ट्स कार का मुकाबला लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर एस से हो रहा है, जो कि पहले से ही बाजार में अपनी पकड़ बनाए हुए है। लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर एस की एक्स शोरूम कीमत 5.79 करोड़ रुपये तय की गई है। इस कार में 6.5 लीटर वी-12 इंजन दिया गया है जो कि 740 पीएस की पावर और 690 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।
Published on:
12 May 2018 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
