
Toyota Mirai
Toyota Mirai First Hydrogen Car : जहां हम अभी तक इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस कर रहे हैं, वहीं देश में पहली हाइड्रोजन ईंधन से लैस कार ने दस्तक दे दी है, देश के सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नई पायलट प्रोजेक्ट कार टोयोटा मिराई की सवार कर इस दिशा में कदम आगे बढ़ा दिया है। टोयोटा मिराई की खास बात यह है कि यह हाइड्रोजन से चलती है, और इस कार की सवारी लेते हुए गडकरी का यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किया गया है।
धुएं की जगह छोड़ता है पानी
इस वीडियो में देखा जा सकता हैं, कि नितिन गडकरी जब कार से बाहर निकलते हैं, तो उनके चेहरे पर मुस्कान है। सवार के बाद जब मीडिया रिपोर्टर ने इनसे मिराई की सवारी का अनुभव पूछा तो मंत्री ने कहा कि गाड़ी बहुत साइलेंट है, इसके इंजन की कोई आवाज नहीं है और इंटीरियर ऐसा लगता है, जैसे यह किसी लग्जरी कार का हो। उनका यह भी कहना है कि मिराई की पिक-अप बहुत अच्छी है, और जब ड्राइवर पेडल दबाता है, तो एग्जॉस्ट पाइप से पानी निकलता है।
वैकल्पिक ईंधन की जागरूकता के तहत Pilot Project
बताते चलें, कि एक कार्यक्रम के दौरान जब मिराई को पेश किया गया तो इस मौके पर नितिन गडकरी ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट पूरी तरह से वैकल्पिक ईंधन के बारे में जागरूकता फैलाने पर केंद्रित है। टोयोटा मिराई को इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी या आईसीएटी के साथ एक पायलट प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में पेश किया गया है। अभी तक हमें नहीं पता कि टोयोटा मिराई को आम लोगों को बेचेगी या नहीं। हालांकि, इसे पहले भी भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है ऐसे में यदि यह परियोजना सफल होती है तो बसें, सार्वजनिक परिवहन और भारी वाहन हाइड्रोजन पर चल सकते हैं।
एक बार टैंक फुल कराकर करें 646km तक का सफर
हाइड्रोजन के फुल टैंक में मिराई 646 किमी तक का सफर करने में सक्षम है, जो देश में मौजूद किसी भी इलेक्ट्रिक कार से अधिक है। हालांकि देश में अभी हाइड्रोजन ईंधन की उपलब्ध बहुत कम है, तो ईवी की तरह ही इन वाहनों को भी चलन में लाने में लंबा समय लग सकता है। रिपोर्ट पर विश्वास करें तो हाइड्रोजन को रिफिल करने में सिर्फ 3 से 5 मिनट का समय लगता है, जो कि नियमित पेट्रोल या डीजल भरने के लगभग बराबर है, और यह कार एक बार ईंधन टैंक को फुल कराने पर करीब 646किमी तक चलती है।
Updated on:
25 Mar 2022 09:03 pm
Published on:
25 Mar 2022 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
