18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लैंबोर्गिनी से 10 गुना सस्ती है भारत की ये स्पोर्ट्स कार, फिर भी लुक और फीचर्स में देती है मात

देसी स्पोर्ट्स कार डीसी अवंती ( DC Avanti ) को भारत के मशहूर कार डिजाइनर डीसी ने तैयार किया है, यहां जानें इस कार के फीचर्स...

2 min read
Google source verification
DC Avanti

लैंबोर्गिनी से 10 गुना सस्ती है भारत की ये स्पोर्ट्स कार, फिर भी लुक और फीचर्स में देती है मात

जब भी महंगी स्पोर्ट्स कार की बात होती है तो लोगों को विदेशी कंपनी लैंबोर्गिनी और फरारी का नाम ही याद आता है, लेकिन आज हम आपको एक देसी कार के बारे में बता रहे हैं जो लुक के मामले में फरारी और लैंबोर्गिनी को भी पछाड़ती है। लैंबोर्गिनी और फरारी की कारों की कीमत करोड़ों रुपये में होती है वहीं भारत की ये कार आपको मात्र कुछ लाख रुपये खर्च करके ही मिल जाएगी। जी हां इस देसी कार डीसी अवंती को भारत के मशहूर कार डिजाइनर डीसी ने तैयार किया है। यहां हम जानेंगे कि कैसी है डीसी की ये कार और इसके फीचर्स कैसे हैं।

ये भी पढ़ें- Superbikes को भी फेल कर देंगे इस देसी बुलेट के सेफ्टी फीचर्स, बड़े से बड़ा एक्सीडेंट होने पर भी नहीं आएगी खरोंच

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1998 सीसी का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 250 बीएचपी की पावर और 340 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। टर्बोचार्जर वाला ये इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 200 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं ये कार सिर्फ 6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 10 किमी का माइलेज दे सकती है। इस कार में 60 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर व्यू मिरर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलॉय व्हील, पावर स्टीयरिंग, टच स्क्रीन, पावर विंडो और एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक और एंटी थेफ्ट डिवाइस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो डीसी अवंती की एक्स शोरूम कीमत लगभग 48 लाख रुपये है।


बड़ी खबरें

View All

कार

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग