29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़कों पर धूल फांक रही थी देश की पहली Maruti 800! अब कंपनी ने रिस्टोर कर हेडक्वार्टर में किया शोकेस

देश की पहली Maruti 800 को कंपनी ने 14 दिसंबर 1983 को लॉन्च किया था, उस वक्त इस कार के पहले मालिक हरपाल सिंह को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने स्वयं इस कार की चाबी सौंपी थी।

2 min read
Google source verification
maruti_800_first_car_restored-amp.jpg

First Maruti 800 Restored and showcased

मारुति सुजुकी जो कभी मारुति उद्योग लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी, साल 1983 में देश की पहली Maruti 800 को लॉन्च किया था। उस वक्त मारुति सुजुकी 800 को भारत में पहली बार केवल 47,500 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस कार के पहले ग्राहक बने थें दिल्ली के रहने वाले हरपाल सिंह। 14 दिसंबर 1983 को देश की तत्कालिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हरपाल सिंह को पहली मारुति 800 की चाबी सौंपी थी। तकरीबन 39 साल बाद ये कार बार फिर से बिल्कुल नए अंदाज में रिस्टोर कर दिल्ली स्थित कंपनी के हेडक्वॉर्टर में शोकेस की गई है।


इस कार को खरीदने से पहले हरपाल महज एक आम शहरी थें, लेकिन जिस दिन उन्हें अपनी पहली मारुति 800 की डिलीवरी लेनी थी, वो अचानक सुर्खियों में आ गएं। क्योंकि वो इस ऐतिहासिक कार के पहले ग्राहक बनें थें। वक्त बीतता गया और ये देश के पहली मारुति 800, जिसका रजिस्ट्रेश नंबर (DIA 6479) था अब वो पुरानी हो चली थी। इधर बीच साल हरपाल सिंह भी दुनिया छोड़ चुके थें। एक समय ऐसा आ गया था जब ये कार दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में स्थित हरपाल सिंह के घर के बाहर खड़ी रहती थी। धूल, धूप बारीश में खड़ी ये कार समय के साथ पुरानी और बद्तर हालत में पहुंच गई थी।


बताया जाता है कि, आते-जाते राहगीर इस कार की तस्वीरें खींचते थें, ऐसी ही एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई ये मामला कंपनी के संज्ञान में भी आया। जिसके बाद कंपनी ने इस ऐतिहासिक कार को रिस्टोर (मरम्मत) करने का फैसला किया और इसका सबूत आप सभी के सामने हैं। रिस्टोरेशन होन के बाद, मारुति 800 को अब मारुति सुजुकी के मुख्यालय में 39 साल पूरे होने पर विशेष ट्रिब्यूट के रूप में प्रदर्शित किया गया है। यूं तो देश की पहली मारुति 800 को नया जीवन जरूर मिल गया है, लेकिन वाहनों के एक वैध उम्र होने के नाते इसे सड़कों पर चलाया नहीं जा सकता है।


मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (सेल्स और मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने इस कार की तस्वीर को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्ववीटर पर साझा किया है, जिसे यूजर्स द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। शशांक ने अपने पोस्ट में इस ऐतिहासिक कार की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि, "75 साल पहले भारत ने एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अपना पहला कदम उठाया था। 40 साल पहले हमने पहली मारुति सुजुकी 800 के साथ भी ऐसा ही किया था। हमें भारत को पहियों पर लाने में अपने छोटे से हिस्से पर गर्व है और अपनी यात्रा जारी रखेंगे।"