17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द भारत में लॉन्च होंगी ये नई छोटी कारें, कीमत जानकर अभी खरीदना चाहेंगे

हम आपको भारत में जल्द लॉन्च होने वाली कुछ छोटी कारों के बारे में बता रहे हैं। इन कारों के लॉन्च होने के बाद बाजार में पहले से बिक रही छोटी हैचबैक कारों के लिए कॉम्पिटिशन बढ़ जाएगा।

2 min read
Google source verification
car

जल्द भारत में लॉन्च होंगी ये नई छोटी कारें, कीमत जानकर अभी खरीदना चाहेंगे

भारत एक ऐसा देश है जहां पर छोटी और अधिक माइलेज देने वाली कारों को ज्यादा पसंद किया जाता है। इसी को देखते हुए देश और दुनिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनियां अधिक इसी प्रकार की कारें यहां लॉन्च करती रहती हैं। अगर आप भी कोई नई छोटी हैचबैक कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो हम आपको भारत में जल्द लॉन्च होने वाली कुछ छोटी कारों के बारे में बता रहे हैं। इन कारों के लॉन्च होने के बाद बाजार में पहले से बिक रही छोटी हैचबैक कारों के लिए कॉम्पिटिशन बढ़ जाएगा।

मारुति सुजुकी वैगनआर
देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी इस बेहतरीन कार को नए सेफ्टी और एमिशन नॉर्म्स के साथ पेश करेगी। डिजाइन की बात की जाए तो ये वर्तमान मॉडल जैसा ही होगा बस लुक पहले के मुकाबले बोल्ड कर दिया जाएगा। लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स से लैस नई वैगनआर को 2019 में लॉन्च किया जाएगा।

फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट
फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट नया सेल्युलर ग्रिल, अपग्रेडिड फ्रंट डिजाइन, स्टाइलिश एलॉय व्हील, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ईबीडी, एबीएस, ड्यूल एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। शानदार फीचर्स से लैस नई फिगो को मार्च 2019 में लॉन्च किया जाएगा।

हुंडई ग्रैंड आई10
नई हुंडई ग्रैड आई10 पहले के मुकाबले ज्यादा चौड़ी और कम ऊंची होगी, इसमें हेक्सागोनर फ्रंट ग्रिल, बड़ी हेडलैम्प, टेल लैम्प और कई लेटेस्ट फीचर्स दिए जाएंगे। हुंडई ग्रैंड आई10 को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। इस कार को अगले साल अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है।

टाटा 45एक्स
टाटा अपनी इस कार को मारुति बलेनो और ह्यूंदै आई20 जैसी प्रमियम हैचबैक की टक्कर में उतारने वाली है। इस कार को कॉन्सेप्ट के रूप में साल 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। कंपनी अपनी इस प्रीमियम हैचबैक को साल 2019 के अंत तक लॉन्च करेगी।

टाटा टियागो एक्सजेड प्लस
नई टियागो एक्सजेड प्लस में कंट्रास्ट कलर की रूफ, टाइटेनियम ग्रे शेड, 15 इंच एलॉय व्हील, नई ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए जाएंगे। टाटा टियागो को नए वेरिएंट ( Tiago XZ+ ) के साथ बाजार में 12 दिसंबर, 2018 को पेश किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

कार

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग