
ट्रैफिक जाम से मिलेगी छुट्टी, इसी महीने से ये कंपनी बेचेगी अपनी उड़नें वाली कार
नई दिल्ली : आजकल लगभग सभी कंपनियां फ्लाइंग कार पर काम कर रही हैं, लेकिन अभी तक इस बात की घोषणा नहीं हुई है कि ये कार कब तक बाजार में बिक्री के लिए आएंगी। दरअसल बढ़ते ट्रैफिक जाम को देखते हुए इन कारों को फ्यूचर कार माना जा रहा है क्योंकि इनके मार्केट में आने से ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल जाएगा। लेकिन आज इन कारों से जुड़ी एक ऐसी खबर हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप भी खुश हो जाएंगे।
दरअसल उड़ने वाली कार टेराफुगिया ट्रांजिशन जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाली है। इस कार की प्री बुकिंग सेल अक्टूबर यानि इसी महीने से शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी तक इस कार की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं अाई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 3 से 4 लाख अमरीकी डॉलर यानी 2.18 करोड़ से लेकर 2.90 करोड़ रुपए हो सकती है।
टेराफुगिया ट्रांजिशन की ये कार एक बार में 640 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इस कार की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। आपको मालूम हो कि ये कार सिर्फ हवा में नहीं बल्कि रोड पर भी चलेगी।जहां एक ओर हवा में इस के लिए बूस्ट मोड दिया गया है। जबकि रोड पर चलने के लिए इसमें हाइब्रिड मोटर दी गई है। बूस्ट मोड से इस कार को हवा में उड़ने के लिए ज्यादा पावर मिलेगी।
कंपनी के सीईओ ने बताया कि वे अगले महीने एक और कार TF-2 रिवील करने वाली है। टेराफुगिया ने पहले कहा था कि इसकी कीमत 2,79,000 अमरीकी डॉलर (करीब 2.02 करोड़ रुपए) हो सकती है।
Published on:
08 Oct 2018 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
