10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून में इन तरीकों से करें कार की देखभाल, कभी नहीं होगी मुसीबत

बारिश के दौरान तेज बारिश, कीचड़, जगह-जगह भरे पानी में कार चलाना बेहद मुश्किल काम होता है, लेकिन कुझछ आसान तरीकों को अपनाकर आप आसानी से बचा सकते हैं

2 min read
Google source verification
car in rain

मानसून में इन तरीकों से करें कार की देखभाल, कभी नहीं होगी मुसीबत

नई दिल्ली: मानसून का मौसम आ चुका है। ऐसे में सिर्फ खुद को नहीं बल्कि अपनी कार को बचाना भी आपकी जिम्मेदारी होती है। बारिश के दौरान तेज बारिश, कीचड़, जगह-जगह भरे पानी से कार को बचाना एक बेहद मुश्किल काम होता है लेकिन अगर आप कुछ मामूली टिप्स को अपनाएंगे तो पूरे मानसून आपको अपनी कार के लिए फिक्रमंद नहीं होना पड़ेगा।

भूलकर भी न करें कवर का इस्तेमाल

कई बार देखा जाता है कि लोग अपनी कार को बाहरी धूल-मिट्टी से बचाने के लिए कार को कवर करके रखते हैं, लेकिन बारिश के मौसम में कार के कवर का इस्तमाल न करें। दरअसल कार को कवर करके रखने पर भले ही ये बारिश से पच जाती है लेकिन म्वाइश्चर की वजह से अंदर गीला पन इक्ट्ठा हो जाता है और धूप निकलने पर जब आप इसे हटाते हैं तो पानी के धब्बे कार की बॉडी पर निशान छोड़ जाते हैं।

कार के पेंट को बचाएं

बारिश में सबसे ज्यादा डर कार के पेंट के खराब होने का होता है।इसके लिए आप पेंट प्रोटेक्शन फिल्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।अगर ये ऑप्शन आपको महंगा लगता है तो आप सेरेमिक पेंट भी इस्तमाल कर सकते हैं नहीं तो कार पर वैक्स लगाएं इससे कार की चमक बनी रहेगी।

बोनट को रखें साफ

बारिश के दौरान कार के बोनट को नियमित तौर पर साफ करते रहना चाहिए, क्योंकि अगर बोनट में पानी जमा होने से अंदर के पार्ट को जंग लगेगा ही साथ ही इससे इंजन पर भी असर पड़ सकता है। बोनट में पानी जमा होने पर कार में लीकेज भी हो सकती है।

टायरों को चेक करें

बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा जरूरी चीज होती है कार के टायर्स। अगर कार के टायर जरा सी भी दिक्कत दे रहे हैं तो फौसन बदल दें और दूसरा काम है प्रेशर चेक करना टायरों के प्रेशर को चेक करें ताकि आप आराम से बेफिक्र होकर कहीं भी जा सकें।

AC की सर्विसिंग कराना न भूलें

AC कार के अंदर से म्वाइश्चर सुखाने का काम करता है इसलिए बारिश के मौसम में ध्यान से ac की सर्विसिंग कराएं ताकि ये बेहतर तरीके से काम करे। जरूरत पड़ने पर आप कार का एसी चलाकर छोड़ सकते हैं जिससे सीलन भरी महक कार से नहीं आएगी ।