
वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स इंडियन मार्केट में अपनी दमदार और पॉवरफुल आॅफरोडर एसयूवी गुरखा का अपडेट वर्जन लॉन्च की तैयारी कर रही है। अपडेटड गुरखा कार के लुक और डिजाइन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें कुछ नए सेफ्टी फीचर्स भी नजर आ सकते हैं।
इस एसयूवी के बारे में फोर्स मोटर्स के प्रबंध निदेशक प्रसन फिरोदिया ने कहा है कि ‘फोर्स गुरखा कंपनी के लिए एक बेहद ख़ास प्रोडक्ट है इसे जल्द ही नए अवतार में पेश किया जाएगा। बता दें यह एक कंपनी एक दमदार एसयूवी है औश्र इसे अगले साल अक्टूबर 2019 में लागू होने वाले भारत न्यू व्हीकल सेफ्टी असेस्मेंट प्रोग्राम मानकों के हिसाब से तैयार किया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई गुरखा एसयूवी में एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। बता दें मौजूदा गुरखा में बीएस-4 मानकों वाला 2.6 लीटर का 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन लगा है, जो 85 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ऐसी उम्मीद है कि अपडेट गुरखा में बीएस-6 मानकों वाला इंजन दिया जा सकता है। साथ ही अपडेट गुरखा की कीमत भी इसके मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा आ सकती है। मौजूदा गुरखा की एक्सशोरूम कीमत 9.15 लाख रूपए से 11.90 लाख रूपए के बीच है।
भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद फोर्स गुरखा एसयूवी का मुकाबला महिन्द्रा की थार से होगा। वैसे दूसरी ओर महिंद्रा भी आजकल अपनी नई जनरेशन की थार पर काम कर रही है। नई थार को महिन्द्रा-सैंग्यॉंग्ग के गठबंधन वाले नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है।
वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार कंपनी इस एसयूवी को 2019 में भारत में लॉन्च कर देगी। आपको बता दें हुंडई की कोना एक फुली-इलेक्ट्रिक SUV है। इस कार को पॉवर प्रदान करने के लिए इसमें 39.5 किलोवाट लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है जो कि फुल चार्ज में 300 किलोमीटर तक सफर कर सकेगी।
Published on:
23 Mar 2018 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
