14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 रूपए से कम खर्च में चलेगी Ford Aspire, माइलेज और फीचर्स है बेहद शानदार

कंपनी ने इसे दो वैरियंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत अपने रेगुलर मॉडल से 42 हजार रुपए ज्यादा रखी है।

2 min read
Google source verification
aspire

1 रूपए से कम खर्च में चलेगी Ford Aspire, माइलेज और फीचर्स है बेहद शानदार

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने सिर्फ आम आदमी को ही नहीं बल्कि कार कंपनियों को भी परेशान कर रखा है। यही वजह है कि हर कंपनी अब अपनी कारों के CNG वेरिएंट निकाल रही है ताकि लोग कार खरीदने के बाद उसे चलाने में परहेज न करें।

ford India ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट सेडान Ford Aspire का CNG वैरियंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे दो वैरियंट में लॉन्च किया है।

नई Aspire CNG में लेटेस्ट सिक्वेंशल टेक्नोलॉजी की इस्तेमाल किया गया है। सीएनजी किट को इंजन कंट्रोल यूनिट से जोड़ा गया है, ताकि सिलेंडर में गैस फ्लो ठीक मिले। इसके अलावा इसमें खास इंजीनियरिंग एलिमेंट्स जैसे फ्रंट स्टैब्लाइजर बार फीचर भी जोड़े गए हैं। कंपनी के मुताबिक फोर्ड एस्पायर सीएनजी फ्यूल एफिशिएंट होने के साथ इको फ्रेंडली भी है। इसकी मैंटिनेंस कॉस्ट 46 पैसा प्रति किमी यानि एक रूपए से भी कम है।

सेगमेंट की सबसे पॉवरफुल कार-

Ford Aspire CNG अपने सेगमेंट की सबसे पॉवरफुल कार है। इस कार में1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 95 बीएचपी की पॉवर और 120 एनएम का टॉर्क देगा। जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

फीचर्स- Ford Aspire CNGमें डुअल एयरबैग्स, रिमोट सेंटर लॉकिंग, स्पीड सेंसर डोर लॉक, मैनुअल एसी, 12 वोल्ट पोर्ट, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, एबीएस के साथ ईबीडी, रिअर पार्किंग सेंसर, मैनुअल एंटी ग्लेयर आईआरवीएम, फॉलो मी होम हेडलैंप्स जैसे फीचर दिए गए हैं।

मिल रही है 1लाख किमी की स्टैंडर्ड वारंटी-

फोर्ड का कहना है कि वह अपने वाहनों पर दो साल या 1 लाख किमी की स्टैंडर्ड वारंटी देती है। इसके अलावा फोर्ड की गाड़ियों की हर 10 हजार किमी पर सर्विसिंग होती है, वहीं ग्राहकों को सीएनजी किट की सर्विस हर दो साल में या 20 हजार किमी पर रवानी होगी।

कीमत- फोर्ड एस्पार सीएनजी के एंबिएंट वैरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.27 लाख रुपए और ट्रेंड प्लस की कीमत 7.12 लाख रुपए है, जो रैगुलर मॉडल से 42 हजार रुपए ज्यादा है।