
होंडा सिटी को फेल करेगी Ford Aspire Facelift, कल होने जा रही है लॉन्च
फोर्ड भारत में अपनी बेहतरीन कार फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट ( ford Aspire Facelift) कल यानी 4 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है। फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट में 2015 के बाद इतने के बड़े बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला ड्रैगन पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 95 बीएचपी की पावर और 120 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस इंजन काफी ज्यादा दमदार होगा। इसके साथ इस कार मेंं 1.5 लीटर का इंजन भी दिया जाएगा जो कि 121 बीएचपी की पावर और 150 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। ये इंजन 6 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होकर आएगा। इसी तरह का इंजन फोर्ड इकोस्पोर्ट में भी दिया गया है।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, टचस्क्रीन सिस्टम दिया जाएगा जो कि SYNC3 इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। ये सिस्टम एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपॉर्ट करेगा। इसी के साथ इस सिस्टम में यूएसबी सॉकेट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट सेडान कार पहले से ज्यादा स्टाइलिश, हाइटेक फीचर्स से लैस और दमदार होकर जाएगी। बदलावों की बात की जाए तो इस सेडान में फुल क्रोम ओवल ग्रिल, नए एलॉय व्हील, स्पोर्टी रियर और फ्रंट बंपर्स, ब्लैक पेंट फोर्ड फ्रीस्टाइल लोगो, क्रोम डिजाइन और फॉग लैंप्स दिए गए हैं। वहीं कार के इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें शानदार कैबिन, लैदर सीट्स, म्यूजिक सिस्टम, नए कलर वाला इंटीरियर मिलेगा।
इन कारों से होगा मुकाबला
भारत में इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज, हुंडई एक्सेंट और फॉक्सवैगन एमियो से हो सकता है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.72 से 8.68 लाख रुपये हो सकती है।
Published on:
03 Oct 2018 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
