
Ford Endeavour New-Generation
नई दिल्ली। अमरीकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड (Ford) की दमदार एसयूवी का भारत में ही नहीं, दुनियाभर में जलवा है। इस कार की ज़बरदस्त लोकप्रियता और डिमांड को देखते हुए कंपनी जल्द ही इस कार का न्यू-जनरेशन एडिशन लॉन्च करने वाली है। इसे Ford Everest भी कहा जा रहा है। लेकिन लॉन्च से पहले ही हाल ही में इस एसयूवी की झलक देखने को मिली है। थाईलैंड में रोड टेस्टिंग के दौरान इस कार को देखा गया है। हालांकि इसे कैमॉफ्लाज़ अवतार में ही देखा गया।
कब होगा प्रोडक्शन शुरू?
Endeavour के न्यू-जनरेशन एडिशन का प्रोडक्शन अगले साल शुरू हो जाएगा। इसके कुछ समय बाद ही यह ग्लोबल मार्केट में भी दस्तक देगी।
भारत में कब होगी लॉन्च?
कंपनी की तरफ से अब तक इस एसयूवी के भारत में लॉन्चिंग से जुडी टाइमलाइन की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार 2023-24 तक यह दमदार एसयूवी भारतीय मार्केट में दस्तक देने के लिए तैयार होगी।
क्या होगा खास इस नई एसयूवी में?
फोर्ड की इस न्यू-जनरेशन एसयूवी में पिछले मॉडल से बेहतर डिज़ाइन देखने को मिलेगी। साथ ही इसमें अपडेटेड बम्पर और दमदार शोल्डर लाइन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही बड़े LED हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स और नए डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील्स भी इस कार में देखने को मिलेंगे। फीचर्स की बात करें, तो इस न्यू-जनरेशन एसयूवी में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, Apple CarPlay, Android Auto, फ्रंट एंड रियर कप होल्डर्स, ड्राइवर असिस्टेंस, हिल-होल्ड असिस्ट, आरामदायक सीट्स, पहले से ज़्यादा एयरबैग्स और दूसरे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।
इंजन और ट्रांसमिशन
फोर्ड की इस न्यू-जनरेशन एसयूवी 2 लीटर ट्विन टर्बो EcoBlue डीज़ल इंजन में मिल सकता है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की तरफ से इस कार में 3 लीटर V6 डीज़ल वैरिएंट का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। ट्रांसमिशन की बात करें, तो इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ऑप्शंस मिलेंगे।
Published on:
16 Dec 2021 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
