
70 लाख रुपये है इस लग्जरी ट्रक की कीमत, मजबूत इतना कि जो भी टकराए वो चकना चूर हो जाए
कार कस्टमाइजिंग कंपनी टस्कनी मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर 2019 मॉडल फोर्ड एफ-150 हार्ले डेविडसन एडिशन ( ford F-150 Harley Davidson Edition ) को शिकागो मोटर शो में पेश किया है। इस ट्रक को पहले फोर्ड और हार्ले डेविडसन मिलकर बनाती थी। कंपनी इस ट्रक को सबसे पहले साल 2018 में कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर हार्ले डेविडसन की सालगिराह पर पेश किया था। आइए जानते हैं कैसा है ये नया ट्रक और कैसे हैं इसके फीचर्स...
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस ट्रक में स्टैंडर्ड 5.0 लीटर का वी8 इंजन दिया गया है। इसी के साथ इस ट्रक में 3.5 लीटर का इकोबूस्ट वी6 इंजन भी ऑप्शनल तौर पर मिलता है। ये ट्रक 4x2 और 4x4 व्हील ड्राइव ऑप्शन में आता है। इस ट्रक के पुराने मॉडल की बात की जाए तो उसको सिर्फ पावर के तौर पर ही बनाया गया था, लेकिन नए ट्रक को टस्कनी ने लग्जरी बना दिया है। कंपनी ने इस ट्रक में स्टेनलेस स्टील एग्जॉस्ट दिया है। बताया जा रहा है कि नए एग्जॉस्ट सिस्टम से इसकी हॉर्सपावर भी अधिक हो गई है। इस ट्रक में बहुत सी जगह पर हार्ले डेविडसन की ब्रांडिंग की गई है। इस ट्रक के सीट्स, फेंडर वेंट्स, टेल गेट, कार्पेट, फ्लोर मैट और सेंटर कंसोल पर भी हार्ले डेविडसन की ब्रांडिंग देखने को मिलती है।
टस्कनी मोटर्स ने इस ट्रक को सामान्य तौर से ज्यादा शानदार लुक देने के लिए 70 से ज्यादा एक्सक्लूसिव पार्ट्स को लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस ट्रक को हार्ले डेविडसन फैट बॉय और सीवीओ बाइक से प्रेरित होकर डिजाइन किया गया है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस ट्रक की कीमत लगभग 70 लाख रुपये तक है।
Published on:
10 Feb 2019 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
