
Ford Figo Aspire
नई दिल्ली। फोड इंडिया की नई आ रही कॉम्पेक्ट सेडान कार फिगो
एस्पायर इसी साल जुलाई में लॉन्च होगी। लॉन्च से पहले कंपनी इस कार का इंडिया रोड़
शो "What Drives You" कर रही है जो 6 मई से शुरू हो रहा है। फिगो एस्पायर इंडिया
रोड़ शो के दौरान इस कार को देश के 25 शहरों में डिस्पले किया जा रहा है। यह रोड़
शो अगले 10 सप्ताह तक चलेगा।
1 लाख रूपए में कराएं एडवांस बुकिंग
Ford Figo Aspire के लॉन्च से पहले ही कंपनी के कई डीलर्स ने इसके लिए एडवांस बुकिंग्स
लेना शुरू कर दिया है। दिल्ली स्थित कई फोर्ड डीलर्स 1 लाख रूपए की एडवांस मनी में
फिगो एस्पायर बुक कर रहे हैं।
पेट्रोल और डीजल मॉडल में मिलेगी
फोर्ड
फिगो एस्पायर सेडान कार में ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल्स की च्वॉयस
मिलेगी। इसके पेट्रोल मॉडल में 1.5 लीटर डीजल तथा पेट्रोल मॉडल में 1.2 लीटर
पेट्राल इंजन लगा है। इसके अलावा इसमें वॉयस एक्टिवेटेड सिस्टम तथा सेटेलाइअ
नेविगेशन सिस्टम दिए गए है। इस कार में इमरजेंसी के दौरान SOS कॉल करने की सुविधा
भी दी गई जिससें आपकी वास्तिविक GPS लॉकेशन का पता चल जाएगा।
Published on:
02 Jun 2015 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
