
नई दिल्ली। अमरीकन कंपनी फोर्ड भारत में कॉम्पेक्ट सेडान कार लॉन्च करने
जा रही है। कंपनी नई कार फिगो एस्पायर लेकर आई है जिसे हाल ही में डिस्पले भी किया
जा चुका है। Ford Figo Aspire को इसी साल जून तक लॉन्च किया जा रहा है। माना जा रहा है
कि कीमत और परफोर्मेश के मामले में यह कार मारूति स्विफ्ट डिजायर, हुंडई एक्सेंट,
टाटा जेस्ट तथा टोयोटा एटियोज जैसी कारों को टक्कर देने वाली है।
फोर्ड की
काइनेटिक 2.0 डिजायन पर बनी है-
फोर्ड फिगो एस्पायर की सबसे खास बात ये है कि
इसे कंपनी के काइनेटिक 2.0 डिजायन फेलोसॉफी पर बनाया गया है। यह कार फोर्ड के सिंक
इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन, ब्लूटुथ फोन इंटीग्रेशन तथा वॉयस
सिंक ऑफ र, माय फोर्ड डॉक तथा 6 एयरबैग जैसे अत्याधुनिक फीचर्स से लैस
है।
पेट्रोल और डीजल मॉडल की च्वॉयस-
फोर्ड फिगो एस्पायर पेट्रोल और डीजल
दोनों मॉडल में उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2 लीटर पेट्रोल
तथा डीजल मॉडल में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिए जा रहे हैं। माना जा रहा है सेगमेंट में
यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी।
कई वेरियंट और कलर्स की
च्वॉयस-
फीचर्स के अनुसार फोर्ड फिगो एस्पायर के पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल्स
में 3 से 4 वेरियंट्स की च्वॉयस दी जाएगी। इसके अलावा इसे 5 से 8 कलर्स में उतारा
जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया है, लेकिन माना
जा रहा है कि यह 6 से 8 लाख रूपए के बीच में उपलब्ध होगी।
Published on:
30 Mar 2015 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
