
फोर्ड की लोकप्रिय एसयूवी ईकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट अवतार के लॉन्चिग का भारत में काफी लंबे समय से इतंजार किया जा रहा है। लेकिन यह इतंजार अब खत्म होने जा रहा है। जी हां, आॅटोमोबाइल कंपनी फोर्ड अगले माह यानि नवंबर 2017 के मध्य तक इपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी ईकोस्पोर्ट के अपडेटेड वर्जन को पेश कर देगी। आपको बता दें कंपनी ने ईकोस्पोर्ट के इस वेरिएंट को पिछले साल लॉस एंजिलिस आॅॅटो शो में पेश किया था। भारत में इसी मॉडल को पेश किया जाएगा।
अमेरिका में बिकने वाली ईकोस्पोर्ट की बात करें तो इसका डिजाइन काफी कुछ पुरानी ईकोस्पोर्ट की तरह ही है। हालांकि कुछ छोटे लेकिन अहम बदलाव किए गए हैं। नई ईकोस्पोर्ट की फ्रंट ग्रिल बदली हुई नजर आएगी। साथ ही प्रोजैक्टर हैडलैंप्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स कार को फ्रेश लुक प्रदान करेंगी। कार के टॉप वेरिएंट यानि टाइटेनियम एस में 17 इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए है। इसके अलावा कार में डार्क कलर ग्रिल, स्मोक्ड प्रोजैक्टर हैडलैंप्स और ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग लगाए गए हैं।
नई ईकोस्पोर्ट की केबिन भी नए रूप में नजर आएगी। कार का डैश बोर्ड भी फ्रेश लुक में नजर आएगा। इतना ही नहीं ग्राहकों को 8-इंच का रंगीन एलसीडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। फीचर्स की बात करें तो नई ईकोस्पोर्ट में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो मिलेगा। इसके साथ ही कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, स्टॉप-स्टार्ट बटन और यूएसबी और पावर सॉकेट भी दिए गए हैं, जो इसे खास लुक प्रदान करते हैं।
इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी इसे 1.5 लीटर के डीजल इंजन के साथ पेश कर सकती है। यह इंजन 99 बीएचपी की पॉवर पैदा करेगा। इसके अलावा कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दे सकती है। जो ड्रैगन इंजन के नाम से भी जाना जाता है। पेट्रोल इंजन तीन सिलेंडर वाला है और 120 बीएचपी पावर और 150 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। कार में 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन लगाया है और 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया है। मार्केट में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, रिनॉल्ट की डस्टर और टॉटा नेक्सॉन एसयूवी से होगा।
Published on:
25 Oct 2017 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
