भारत के अलावा कारों के दूसरे बड़े रिकॉल की खबर जर्मनी से भी आ रही है। उत्सर्जन प्रदूषक में अनियमितता के बाद यूरोप में करीब 630000 ऑडी, मर्सिडीज, ओपेल, पॉर्श और फॉक्सवैगन कारों को बाजार से वापस मंगाया जा रहा है। खबर है कि जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनियों स्वैच्छिक उपाय के तहत कारों बाजार से वापस लेने का फैसला किया है।