28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके पास ये फोर्ड कारें हैं तो वापस ले जाएं शोरूम, मिली खराबी

फोर्ड फिगो तथा एस्पायर कारों को कंपनी ने एयरबैग में गड़बड़ी की वजह से रिकॉल किया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Apr 23, 2016

Ford Figo Aspire

Ford Figo Aspire

नई दिल्ली। फोर्ड इंडिया 42300 Figo हैचबैक और Aspire कॉम्पैक्ट सेडान कारों को बाजार से वापस मंगा रही है। कंपनी के मुताबिक इन दोनों ही कारों में एक साफ्टवेयर गड़बड़ी मिली है जिसकी वजह से इन कारों की टक्कर होने पर एयरबैग ठीक से काम नहीं करने का अंदेशा है।

इन मॉडल्स को मंगाया वापस
Ford ने बयान में कहा है कि वह खुद पहल कर साणंद संयंत्र में बने इन दोनों मॉडलों की कारों को वापस रिकॉल कर रही है। ये वो कारें हैं जो 12 अप्रैल तक बनाई गई थी कंपनी के मुताबिक इन प्रभावित कारों में एक साफ्टवेयर गड़बडी की वजह से टक्कर की स्थिति में एयरबैग के काम नहीं करने का अंदेशा है।


यहां भी किया रिकॉल
भारत के अलावा कारों के दूसरे बड़े रिकॉल की खबर जर्मनी से भी आ रही है। उत्सर्जन प्रदूषक में अनियमितता के बाद यूरोप में करीब 630000 ऑडी, मर्सिडीज, ओपेल, पॉर्श और फॉक्सवैगन कारों को बाजार से वापस मंगाया जा रहा है। खबर है कि जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनियों स्वैच्छिक उपाय के तहत कारों बाजार से वापस लेने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें

image