18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में लॉन्च होते ही इस फोर्ड सुपरकार ने बनाया बिक्री का रिकॉर्ड!

फोर्ड की सबसे दमदार कार मस्टैंग की भारत में एक महीने में बुक हुई 100 से ज्यादा गाडिय़ां

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 12, 2016

ford mustang

ford mustang

नई दिल्ली। फोर्ड की सबसे दमदार सुपरकार मस्टैंग ने भारत में लॉन्च होते ही रिकॉर्ड बना दिया है। इस कार ने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सुपर स्पोर्ट्स कार का दर्जा प्राप्त कर लिया है। कंपनी ने इसे फरवरी में हुए इंडियन ऑटो एक्सपो-2016 के दौरान डिस्पले किया था, तभी से लोगों को इस आइकॉनिक कार का बेसब्री से इंतजार था।

बुक हुई 100 से ज्यादा मस्टैंग कारें
भारत में फोर्ड मस्टैंग को 65 लाख रूपए एक्स-शोरूम दिल्ली की कीमत में उतारा गया है। प्रतिस्पर्धात्मक कीमत की वजह से मस्टैंग फैंस ने इसे हाथों हाथ लिया है। खबर है कि फोर्ड मस्टैंग को 100 से ज्यादा बुकिंग हासिल हुई हैं जबकि इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी सुपरकारों की बुकिंग का आंकड़ा केवल 5 से 10 कारों का रहता है।

पावरफुल कार
मस्टैंग में 5.0 लीटर का वी-8 इंजन दिया गया है जिसका पावर 401 पीएस और टॉर्क 515 एनएम है। यह इंजन 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मस्टैंग जीटी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और तीन इंजन ऑप्शन में आती है। इन में 5.0 लीटर का वी-8 इंजन, 2.3 लीटर का ईकोबूस्ट इंजन और 3.7 लीटर वी-6 इंजन शामिल है।

ये फीचर्स हैं खास
मस्टैंग के फोर्ड का 8 इंच का सिंक 2 इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, रियर व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। स्पीड को कंट्रोल करने, स्टीरियो वॉल्यूम को मैनेज करने के लिए माईफोर्ड-की फीचर दिया गया है। इसके अलावा पुश-बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप और पैसिव की-लैस एंट्री फीचर भी मिलेंगे। इसमें ड्यूल एयरबैग के अलावा ड्राइवर और पैसेंजर के लिए साइड कर्टन एयरबैग भी दिए गए हैं। सेफ्टी को बेहतर बनाने के लिए कार में फोर्ड एडवांस ट्रैक (ट्रेक्शन कंट्रोल) के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इस कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

कार

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग