21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में लॉन्च हुई फोर्ड की सबसे मशहूर कार-मस्टैंग

फोर्ड मस्टैंग का यह 6वीं पीढ़ी वाला वर्जन है जो बेहद खास फीचर्स से लैस है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 29, 2016

Ford Mustang

Ford Mustang

नई दिल्ली। फोर्ड ने अपनी सबसे पॉपुलर कार मस्टैंग को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी इस मस्टैंग को दिल्ली ऑटो एक्सपो में भी डिस्पले करेगी। फोर्ड मस्टैंग का यह 6वीं पीढ़ी वाला वर्जन है जो बेहद खास फीचर्स से लैस है। इस कार की कीमत का खुलासा बिक्री के समय ही किया जाएगा।

फोर्ड मस्टैंग दुनियाभर में एक जाना-पहचाना नाम है। इसे पहली बार करीब 50 साल पहले 1964 में उतारा गया था। इसकी बिक्री इस साल मध्य तक शुरू होगी। भारत में उतारी गई मस्टैंग कंपनी की पहली 2-डोर रियर व्हील ड्राइव वाली स्पोटर्स कार है। भारत में यह कार राइट-हैंड ड्राइव फंक्शन के साथ आई है। इससे पहले मस्टैंग लेफ्ट-हैंड ड्राइव फंक्शन के साथ ही उपलब्ध थी लेकिन अब भारत और यूके सहित कई देशों में यह स्पोर्ट्स कार राइट-हैंड ड्राइव फंक्शन के साथ आई है।

फोर्ड मस्टैंग को भारत में इसके सबसे पावरफुल इंजन 5.0 लीटर वी8 इंजन के साथ उतारा गया है जो 420पीएस की ताकत जनरेट करता है। इस कार को चार ड्राइविंग मोड्स नॉर्मल, स्पोर्ट+, ट्रैक और वेट के साथ उतारा गया है।

फोर्ड मस्टैंग के फीचर्स की बात करें तो इसमें सिंक-3 इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक वाइपर्स, स्टार्ट-स्टॉप बटन और एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल देखने को मिल सकता है। टॉप वेरिएंट में 12 स्पीकर्स व 8-इंच सब-वूफर वाला 390वॉट का शैकर प्रो ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें

image