फोर्ड मस्टैंग के फीचर्स की बात करें तो इसमें सिंक-3 इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक वाइपर्स, स्टार्ट-स्टॉप बटन और एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल देखने को मिल सकता है। टॉप वेरिएंट में 12 स्पीकर्स व 8-इंच सब-वूफर वाला 390वॉट का शैकर प्रो ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है।