
सरकार ने जारी किया आदेश, जल्द कारों पर लगेंगे इन रंगों के स्टीकर
नई दिल्ली: केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) के पिछले साल के आदेश का हवाला देते हुए राज्यों से वाहनों पर ईंधन के आधार पर होलाग्राम आधारित कलर कोड वाला स्टिकर ( sticker ) लगाने का आदेश दिया है। जिससे कि वाहन में प्रयोग होने वाले ईंधन की प्रकृति को दूर से पहचाना जा सके।
पेट्रोल और सीएनजी गाड़ियों पर लगेगा हल्के नीले रंग का स्टीकर-
पिछले साल दिल्ली-एनसीआर ( Delhi-NCR ) में प्रदूषण को लेकर दायर की गई एक याचिका ( petition ) पर सुनवाई के दौरान जस्टिस मदन बी लोकूर, जस्टिस एस अब्दुल नजीर और जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच को मंत्रालय ने पेट्रोल गाड़ियों और सीएनजी वाहनों के लिए होलोग्राम वाले नीले रंग का स्टीकर और डीजल वाहनों के लिए ऑरेंज कलर का होलोग्राम स्टीकर लगाने का सुझाव दिया था।
इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों के लिए हरे रंग की नंबर प्लेट-
आपको बता दें कि मंत्रालय की ओर से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एएनएस नादकर्णी ने इलेक्ट्रिक ( electric cars ) और हाइब्रिड वाहनों के लिए हरे रंग की नंबर प्लेट लगाए जाने पर विचार किया जाए।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि दिल्ली में नई गाड़ियों पर ब्लू और ऑरेंज रंग स्टीकर लगाने का सिलसिला ऑलरेडी शुरू हो चुका है ये स्टीकर क्रोमियम बेस्ड सेल्फ डिस्ट्रक्टिव टाइप होलोग्राम स्टीकर हैं और इनके बैकग्राउंड का रंग ऑरेंज होगा और यह पेट्रोल ( Petrol ) और सीएनजी वाहनों ( CNG Vehicle ) के लिए हल्का नीला होगा।
Updated on:
28 Jun 2019 12:55 pm
Published on:
28 Jun 2019 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
