
Ciaz से लेकर Alto तक मारुति की इन 8 कारों पर मिल रहा है 50 हजार तक का डिस्काउंट
नई दिल्ली: हर इंसान कार खरीदने का सपना देखता है, लेकिन कई बार ये सपना सिर्फ चंद पैसों की वजह से अधूरा रह जाता है लेकिन अगर आप कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये बेस्ट टाइम है।दरअसल देश की सबसे भरोसे मंद कार कंपनी मारूति सुजुकी अपनी एंट्री लेवल कार ऑल्टो से लेकर सिडान कार ciaz तक पर 50 हजार रू तक का ऑफर दे रही है। तो आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से कोई भी कार खरीद सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इस ऑफर के बारे में विस्तार से-
Alto 800-
देश की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Alto 800 पर कंपनी पूरे 60 हजार की छूट मिल रही है।इसमें से 30हजार का कैश डिस्काउंट और पुरानी कार को एक्सचेंज करने पर 30का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।लेकिन अगर आपकी कार 7 साल से ज्यादा पुरानी है तो आपको कार के लिए 20हजार रू ही मिलेंगे।
Maruti Wagon-R :
मारुति सुजुकी की वैगन आर के मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार के Lxi वेरिएंट पर 30हजार और Vxi वेरिएंट पर 35 हजार की छूट मिल रही है । वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के हर मॉडल पर 35 हजार की छूट दी जा रही है।वैगन आर पर भी मैनुअल कारों पर 30 और ऑटोमैटिक और सीएनजी कारों को एक्सचेंज करने पर 35 हजार का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है लेकिन 7 साल से ज्यादा पुराना होने पर एक्सचेंज बोनस 10 हजार मिलेगा।
Maruti Ciaz-
मारूति इस कार पर सबसे बड़ा ऑफर दे रही है। सियाजके किसी भी मॉडल को खरीदने पर 80 हजार का कैश डिस्काउंट और पुरानी कार के साथ 50हजार का सीधा एक्सचेंज ऑफर है, चाहे आपकी कार कितनी भी पुरानी हो।
Maruti Celerio-
सेलेरियो के मैनुअल ट्रांसमिशन पेट्रोल और सीएनजी वर्जन पर 25 हजार का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि ऑटोमैटिक वर्जन 30हजार की छूट का ऑफर है। इसी तरह मैनुअल वर्जन पर 30 हजार और ऑटोमैटिक कार को एक्सचेंज करने पर 35 हजार का ऑफर है।एक्सचेंज कार सात सालों से ज्यादा पुरानी है तो एक्सचेंज वैल्यू 10 हजार रू कम हो जाएगी।
Maruti Ertiga-
ये कार बहुत ही जल्द नए रूप में सामने आने वाली है इसीलिए कंपनी इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 15,000 और सीएनजी पर 10,000 का कैश डिस्काउंट दे रही है। जबकि डीजल वेरिएंट पर 25,000 का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत भी डीजल कार पर 35और पेट्रोल कार पर 30 हजार का ऑफर है।एक्सचेंज कार सात सालों से ज्यादा पुरानी है तो एक्सचेंज वैल्यू 10 हजार रू कम हो जाएगी।
Maruti Ignis-
इस कार के साथ कंपनी काफी अचेछा ऑफर दे रही है। इस कार के पेट्रोल वर्जन को खरीदने पर 30 हजार का कैश डिस्काउंट और कितनी भी पुरानी कार को एक्सचेंज करने पर 25 हजार का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
Maruti Dezire:
Dezire के पेट्रोल हो या सीएनजी या डीजल वर्जन सभी पर 25 हजार का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि डीजल वर्जन को एक्सचेंज करने पर 30 हजार का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।एक्सचेंज कार सात सालों से ज्यादा पुरानी है तो एक्सचेंज वैल्यू 10 हजार रू कम हो जाएगी।
Maruti Swift:
स्विफ्ट के किसी भी वर्जन को खरीदने पर 25 हजार का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि डीजल वर्जन को एक्सचेंज करने पर 25 हजार का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।एक्सचेंज कार सात सालों से ज्यादा पुरानी है तो एक्सचेंज वैल्यू 15 हजार रू कम हो जाएगी।
Published on:
03 Aug 2018 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
