
Maruti Suzuki की इन सस्ती कारों पर मिल रही भारी छूट, जानें नाम और फीचर्स
नई दिल्ली: देश की सबसे लोकप्रिय ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki की कई कारों को अच्छी डील के साथ खरीदा जा सकता है। इनमें Alto 800, Alto K10, Eeco और Celerio जैसे मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। तो आइए जानते हैं इन कारों पर मिल रहे शानदार डील्स के बारे में।
Maruti Suzuki Alto 800
कंपनी ने हाल ही में अपनी बेस्ट सेलिंग कार Alto 800 के नए और ज्यादा धाकड़ मॉडल को पेश किया है। इसे बीएस6 नॉर्म्स से लैस कर मार्केट में लॉन्च किया है। इंजन के अलावा कंपनी ने कार के सेफ्टी फीचर्स को भी अपडेट किया है। इस कार को 15,000 रुपये के कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकतचा है। इसकी (एक्स शोरुम) शुरुआती कीमत 2.93 लाख रुपये है।
Maruti Suzuki Alto K10
इस हैचबैक कार के दोनों ही मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके मैनुअल वर्जन पर 20,000 और ATM वर्जन पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, ग्राहक Alto K10 के दोनों ही वेरिएंट पर 20,000 रुपये एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। आपको बता दें कंपनी ने हाल में इस कार के नए अपडेटेड वर्जन में सुरक्षा फीचर को शामिल किया गया है। इसकी (एक्स शोरुम) शुरुआती कीमत 3.31 लाख रुपये है।
Maruti Suzuki Celerio
मारूती की इस कार पर 25,000 रुपये का कैश और 20,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। इंजन और पावर की बात की जाए तो मारुति सुजुकी सेलेरियो में 1 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 67 बीएचपी की पावर और 90 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार 23.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। इसकी (एक्स शोरुम) शुरुआती कीमत 3.31 लाख रुपये है। 4.31 लाख रुपये है।
Maruti Suzuki Eeco
इस कार पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर पेश किया गया है। इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1196 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 73 बीएचपी की पावर और 101 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर पेट्रोल में 15.1 किमी का माइलेज देती है और सीएनजी वेरिएंट प्रति किलो में 20 किमी का माइलेज देती है। इस 7 सीटर कार की (एक्स शोरूम) शुरुआती कीमत 3.52 लाख रुपये है।
Published on:
05 May 2019 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
