15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश के मौसम में कार की बदबू से निजात चाहिए तो ये तरकीब अपनाएं

अगर आपकी कार से भी बदबू आती है तो हम आज आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना पैसे खर्च किए हुए इस बदबू से निजात पा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Aug 08, 2018

car smell

बारिश के मौसम में कार की बदबू से निजात चाहिए तो ये तरकीब अपनाएं

नई दिल्ली: अक्सर ये देखने को मिलता है कि मानसून के मौसम में जब हम बारिश में कार चलाते हैं और फिर उसे पार्क कर देते हैं और अगले दिन जब हम कार में लौटते हैं तो कार के अंदर से नमी वाली बदबू आने लगती है, इस बदबू की वजह से हमें कर चलाने में काफी दिक्कत होती है। इस बदबू की वजह से बीमारियां भी फैलती हैं क्योंकि कार के अंदर नमी आ जाती है। अगर आपकी कार से भी बदबू आती है तो हम आज आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना पैसे खर्च किए हुए इस बदबू से निजात पा सकते हैं।

भारत में लॉन्च हुई टोयोटा की ये सस्ती धाकड़ कार, एबीएस और एयरबैग्स से है लैस

ऐसे दूर करें अपनी कार के अंदर की बदबू

बेकिंग सोडा: अगर आप अपनी कार से बदबू और नमी को दूर करना चाहते हैं तो आपको एक कांच के जार में बेकिंग सोडा भरकर अपनी कार में रख देना चाहिए। दरअसल बेकिंग सोडा आपको कार में से नमी को दूर कर देता है ऐसे में एक बार नमी के दूर हो जाने के बाद आपकी कार के अंदर से किसी तरह की बदबू नहीं आती है।

वैक्यूम क्लीनिंग: कभी-कभार आपकी कार में ज्यादा धूल-मिट्टी जमा हो जाती है जिसकी वजह से भी कार में से नमी जैसी बदबू आने लगती है। ऐसे में आपको पोर्टेबल वैक्यूम क्लीनर से कार के अंदर वाले हिस्से की सफाई करनी चाहिए। ऐसा करने से आपकी कार से नमी की बदबू नहीं आती है।

दरवाजों खुले छोड़ना: अगर आपको कार के अंदर से नमी की बदबू आ रही हो तो कुछ घंटों के लिए अपनी कार के चारों दरवाजे खोल देने चाहिए। इसके अलावा आप कार के दरवाजों पर स्टैंड फैन भी लगा सकते हैं, ऐसा करने से नमी और बदबू निकल जाती है।

इतनी ज्यादा मजबूत है टाटा की ये सस्ती suv, scorpio भी टकराएगी तो हो जाएगी चकनाचूर

बाथ टॉवेल: अगर आपकी कार सीट पर नमी आ गयी है तो आप अपने घर में रखी हुई बाथ टॉवल का इस्तेमाल करके इस नमी को दूर कर सकते हैं।