
भारत में लॉन्च हुई टोयोटा की ये सस्ती धाकड़ कार, एबीएस और एयरबैग्स से है लैस
नई दिल्ली: भारतीय कार मार्केट में अपनी पकड़ बना चुकी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने भारत में अपनी पॉप्युलर हैचबैक कार इटियॉस लीवा का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह इटियॉस का लिमिटेड एडिशन मॉडल देखने में बेहद ख़ास है और इसे नए कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है। इटियॉस के लिमिटेड एडिशन मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों की ऑप्शंस में मौजूद हैं। आपको बता दें कि इस कार की कीमत आम आदमी के बजट में ही है ऐसे में ये कार आपकी जेब पर बोझ नहीं बढ़ाएगी।
इटियॉस लीवा के लिमिटेड एडिशन को सिर्फ VX वेरियंट में ही लॉन्च किया गया है और इसी में ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल दोनों ही ऑप्शंस मिलेंगे। ये कार व्हाइट और ब्लैक दो टोन पेंटजॉब के साथ उपलब्ध है लेकिन इसमें चारों तरफ रेड एक्सेंट्स दिए गए हैं। कंपनी ने पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.50 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 7.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। दोनों इंजन के साथ यह लिमिटेड एडिशन सिर्फ VX वेरिएंट में उपलब्ध है।
टोयोटा इटियॉस लीवा लिमिटेड एडिशन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
टोयोटा की इस कार में 1197 सीसी का इंजन दिया गया है जो 79 बीएचपी की पावर और 104 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 18.16 kmpl का माइलेज देती है जिससे आम आदमी की जेब पर भार नहीं पड़ेगा। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियर दिए गए हैं। इसके अलावा कार में एबीएस और 2 एयरबैग्स भी दिए गए हैं जो एक्सीडेंट के दौरान आपकी सुरक्षा करते हैं। कंपनी ने इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.50 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 7.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है।
Published on:
08 Aug 2018 07:58 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
