कंपनी ने इस कार की कीमत 14.68 लाख रूपए से लेकर 17.81 लाख रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी थी। अब, इस कार की लॉन्चिंग के एक महीने के अंदर ही कंपनी ने इस इसकी कीमत में 86,000 रूपयों तक की कटौती की घोषणा की है। कंपनी ने ऐसा शेवरले क्रूज की बिक्री बढ़ाने की उद्देश्य से किया था। इसके टॉप मॉडल कीमत 86,000 रूपए तथा एंट्री लेवल मॉडल की कीमत 73,000 रूपए तक कम की गई हे। इस कार की कीमत अब 13.95 लाख से 16.95 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) तक हो चुकी है।