18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GM इंडिया ने Chevrolet Cruze की कीमत 86000 रूपए तक घटाई

जनवरी में लॉन्च हुई Chevrolet Cruze कार की GM ने एक महीने में ही घटाई कीमत

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 26, 2016

Chevrolet Cruze

Chevrolet Cruze

नई दिल्ली। जबरदस्त डिस्काउंट के साथ प्रीयिमम फीचर्स वाली कार लेने वालों के लिए यह अच्छा मौका है। GM India ने अपनी नई Chevrolet Cruze की कीमत में जबरदस्त कटौती की है। कंपनी ने इस कार नए वर्जन को जनवरी में ही लॉन्च किया था, लेकिन एक ही महीने में इसकी कीमत 86000 रूपए तक की कटौती कर दी है।

नई शेवरले क्रूज की कीमत
कंपनी ने इस कार की कीमत 14.68 लाख रूपए से लेकर 17.81 लाख रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी थी। अब, इस कार की लॉन्चिंग के एक महीने के अंदर ही कंपनी ने इस इसकी कीमत में 86,000 रूपयों तक की कटौती की घोषणा की है। कंपनी ने ऐसा शेवरले क्रूज की बिक्री बढ़ाने की उद्देश्य से किया था। इसके टॉप मॉडल कीमत 86,000 रूपए तथा एंट्री लेवल मॉडल की कीमत 73,000 रूपए तक कम की गई हे। इस कार की कीमत अब 13.95 लाख से 16.95 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) तक हो चुकी है।

jaipur-auto-expo-free-pass-download-from-here-1179798/">यह भी पढ़ें- सबसे बड़ा Auto Expo 4 मार्च से: यहां से डाउनलोड करें Free Pass

शेवरले क्रूज का पावर
शेवरले क्रूज में 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर डीजल इंजन लगा है जो 166पीएस का पावर और 360एनएम तक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मौजूद है।

इनसे होगा मुकाबला
शेवरले क्रूज की कीमत में कटौती से जनरल मोटर्स को उम्मीद है कि अब यह कार टोयोटा कोरोला अल्टिस, फॉक्सवोगेन जेटा और स्कोडा ऑक्टाविया जैसी कारों से मुकाबला करेगी।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

कार

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग