
Godzila car
दुबई। मिलियन यूएस डॉलर की गॉडजिला कार मंगलवार को दुबई के ऑटो इवेंट ऑटोमेकेनिका-2016 में सभी का दिल चुराती रही। गॉडजिला कार की कीमत 10 लाख डॉलर यानी 6.7 करोड़ रुपए है। कार गोल्ड प्लेटेड है और इसमें हीरे मोती जड़े हुए हैं। स्पोर्ट्स कारों को सजाने संवारने के कारोबार में माहिर रेसिंग ने निसान की आर 35 जीटी-आर कार को गोल्डन गॉडजिला का रूप दिया है।


Published on:
11 May 2016 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
