
इन कारों में चलते हैं फिल्म निर्माता गोल्डी बहल, देखें लग्जरी कार कलेक्शन
आज बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर गोल्डी बहल ( goldie behl ) अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 23 फरवरी, 1975 को मुंबई में जन्मे गोल्डी ने 1998 में आई फिल्म अंगारे को प्रोड्यूस करके फिल्मों में डेब्यू किया और उसके बाद 2001 में बस इतना सा ख्वाब है से डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया है। गोल्डी ने अब तक एक से एक बढ़कर बेहतरीन फिल्मों को बनाया है। आज गोल्डी लग्जरी लाइफ जी रहे हैं और ऐसी एक से बढ़कर एक बेहतरीन कारों में चलते हैं।
ऑडी ए6 ( Audi A6 ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1968 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 187 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 5 सीटर वाली ये कार 18.53 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस ये कार 232 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। ये कार मात्र 8.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 54 लाख रुपये है।
ऑडी क्यू7 ( Audi Q7 ) इंजन और पावर की बात की जाए तो ऑडी क्यू7 में 2967 सीसी का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 241 बीएचपी की पावर और 550 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये 7 सीटर एसयूवी 14.75 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज देती है। इस एसयूवी में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 234 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं ये एसयूवी सिर्फ 7.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी एसयूवी ऑडी क्यू7 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 90 लाख रुपये है।
मर्सिडीज बेंज एस क्लास ( Mercedes-Benz S-Class ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस लग्जरी कार में 3982 सीसी का वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 463 बीएचपी की पावर और 700 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली इस लग्जरी की अधिकतम रफ्तार 250 किमी प्रति घंटा है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 7.1 किमी का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो मर्सिडीज बेंज एस क्लास की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.20 करोड़ रुपये है।
Published on:
23 Feb 2019 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
