scriptएक बार की चार्जिंग में 200 किमी का सफर तय करेगी goldstone की इलेक्ट्रिक बस, जानें और भी कई बातें | goldstone launched electric buss named EBUZZ-6 | Patrika News

एक बार की चार्जिंग में 200 किमी का सफर तय करेगी goldstone की इलेक्ट्रिक बस, जानें और भी कई बातें

locationनई दिल्लीPublished: Jun 06, 2018 05:36:00 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

७ मीटर लंबी ये बस चीन की ऑटो कंपनी BYD के साथ मिलकर बनाई जा रही है। आपको बता दें कि कंपनी का दावा है कि एक

ebuzz

एक बार की चार्जिंग में 200 किमी का सफर तय करेगी goldstone की इलेक्ट्रिक बस, जानें और भी कई बातें

नई दिल्ली: पर्यावरण दिवस के मौके पर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए गोल्डस्टोन इंफ्राटेक ने नई इलेक्ट्रिक बस ebuzz-6 लॉन्च की है।भारत में मैन्यूफैक्चर होने वाली इस बस को फिलहाल फीडर बस के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अनंत गीते की मौैजूदगी में इस बस का उदघाटन किया गया।
इन फीचर्स से होगी लैस

7 मीटर लंबी ये बस चीन की ऑटो कंपनी BYD के साथ मिलकर बनाई जा रही है। आपको बता दें कि कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये बस 200किमी की दूरी तय कर पाएगी।BYD लिथियम आयन फॉस्फेट बनाने वाली दुनियाभर की बड़ी कंपनियों में से एक है।आपको मालूम हो कि इस बस लीथियम आयन फास्फेट वाली बैट्री का इस्तेमाल हुआ है। बस की मैक्सिमम स्पीड 80 किमी प्रतिघंटा है।ये ई बस 241 bhp की पावर और 1500 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा डिस्कब्रेक से लैस इस बस में ABS ऑप्शन भी दिया गया है।
कार के वाइपर हो जाएं खराब तो नए खरीदने की जगह करें ये छोटा सा काम

फिलहाल बस के 30 फीसदी कंपोनेंट भारत में बने हैं जिन्हें 2020 तक 70 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य है।इसके अलावा byd बैटरी के निर्माण कार्य को भी भारत में लाना चाहती है।

चार घंटे में होगी चार्ज

चार्जिंग की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बस में क्विक चार्जर दिया गया है जिसके चलते 4 घंटे में बस पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी।भारत में निर्मित इस बस को नेपाल निर्यात करने की भी योजना है।

स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है Ather स्कूटर, एक फोनकॉल पर होगी सर्विसिंग

गोल्डस्टोन इंफ्राटेक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नागा सत्यम ने बताया कि भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने की मुहिम के बाद देशभर में इलेक्ट्रिक फीडर बसों की मांग बढ़ी है। गोल्डस्टोन BYD eBuzz K6 जैसी बसें मुंबई के बेस्ट जैसी ट्रांसपोर्ट बॉडी को क्लीनर ट्रांसपोर्ट मुहैया कराने में मदद करेगी।

ebuzz
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो