16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना ड्राइवर वाली गूगल कार का हुआ एक्सीडेंट, 2020 तक मिलेगी

गूगल की सेल्फ ड्राइविंग कार का यह 6 साल में पहला बड़ा एक्सीडेंट है जिसमें लोग चोटिल भी हुए हैं

3 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 17, 2015

Google Self driving car

Google Self driving car

कैलिफोर्निया। गूगल की सेल्फ ड्राइविंग कार यानि बिना ड्राइवर वाली कार हाल ही में ट्रायल के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गूगल इस कार को बनाने पर कई सालों से काम कर रही है, तथा इसका टायल वर्जन तैयार करके उसें कैलिफोर्निया की सड़कों पर टेस्ट किया जा रहा है। गूगल के मुताबिक उसकी सेल्फ ड्राइविंग कार 6 साल में 19 लाख मील का ट्रायल दे चुकी है। इस दौरान गूगल कार 14 बार छोटे-बड़े हादसे का शिकार हुई, हाल ही में पहली बार ऎसा हुआ है जब इस कार के एक्सीडेंट होने पर लोगों को चोटें भी आई है। गूगल की ओर से ऎसी 25 कारों को ट्रैफिक के बीच चलाकर उनके नतीजों की जांच की जा रही है।






यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले हिट हो गई हुंडई की सस्ती कार "क्रेते"



चौराहे पर हुआ एक्सीडेंट
गूगल की ओर से कहा गया है उसकी कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में 1 जुलाई उनकी ड्राइवर लैस कार के रूप में काम में ली जा रही लेक्सस एसयूवी एक्सीडेंट का शिकार हो गई। यह Self Driving Car एक चौराहे पर रूकी हुई थी, जहां एक अन्य कार ने इसें 17 मील प्रति घंटे की गति से टक्कर मारी। इस दुर्घटना में टक्कर मारने वाली कार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन गूगल की इस सेल्फ ड्राइविंग कार लोगों के मामूली चोटें आई। आपको बता दें कि इस कार के ट्रायल के दौरान फिलहाल इसमें एक ड्राइवर रखा जाता है ताकि अप्रिय हालातों में इस पर काबू पाया जा सके। ड्राइवर दुर्घटनाग्रस्त हुई Google Car में दो अन्य लोग भी सवार थे, जिन्हें भी चोटें आई।





1 साल पहले ही लोगों के सामने रखा था प्रोजेक्ट
हालांकि Google बिना ड्राइवर वाली इस कार पर कई सालों से काम कर रही है, लेकिन लोगों के सामने इसे पिछले साल ही रखा था। गूगल ने अपनी इस कार ट्रायल सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने हेडक्वार्टर के आस-पास वाली सड़कों पर करना शुरू किया था। लेकिन अब इसके टू सीटर मॉडल को सड़कों पर उतारने के लिए मंजूरी भी मिल चुकी है।





पहली बार मिली ट्रायल की मंजूरी
गूगल को कैलिफोर्निया के मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट ने बिना ड्राइवर वाली 25 कारें सड़क पर उतारने की मंजूरी दी है। गूगल की ये कारें बिना स्टीयरिंग व्हील और ब्रेक पैडल वाली हैं। हालांकि पब्लिक रोड पर ट्रायल के दौरान कार में ड्राइवर रखने की शर्त पर यह मंजूरी दी गई है।


file picture of Self driving car of google


2020 तक सड़कों पर दौडेगी
गूगल के मुताबिक ट्रायल में सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बाद में इमरजेंसी ड्राइवर समेत, स्टीयरिंग व्हील और ब्रेक पैडल को हटाने की मंजूरी दी जाएगी। कंपनी को उम्मीद है कि इस ड्राइवर लैस कार को 2020 तक रूटीन ट्रैफिक तहत सड़कों पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है।

*** खबर में यूज की गई फोटोज प्रतीकात्मक हैं। गूगल की ओर से इस कार एक्सीडेंट को लेकर अभी तक कोई फोटो जारी नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें

image