
नई दिल्ली: मंदी से गुजर रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए राहत की खबर है। दरअसल सरकार ने पिछले महीने कार रजिस्ट्रेशन फीस में बढ़ोत्तरी का फैसला किया था । यह कदम आईसी इंजन वाले वाहनों के लिए उठाये गए थे । लेकिन अब सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार की बात कर रही है।
सरकार ने कार रजिस्ट्रेशन फीस को बढ़ाने की कदम पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी है। पेट्रोल व डीजल वाहनों में बिक्री में कमी को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।
5000 रुपए तक होना था कार रजिस्ट्रेशन-
पिछले महीने सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राफ्ट अधिसूचना जारी करके इंटरनल कंबशन इंजन वाली कारों की रजिस्ट्रेशन फीस में 5,000 रुपये तक करने का प्रस्ताव दिया था। फिलहाल यह राशि 600 रुपये है। इसके अलावा इंटरनल कंबशन इंजन वाली कारों के रजिस्ट्रेशन री-न्यू करवाने की फीस बढ़ाकर 15000 रुपये करने का प्रस्ताव दिया गया था।
अब खबर है कि सरकार इसे लागू करने की जल्दी में नहीं है तथा ना ही इसको लेकर दबाव बनाया जा रहा है और इसका कारण देश में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की हालत है। कारों की बिक्री में जबरदस्त गिरावट आयी है।
Updated on:
24 Aug 2019 10:04 am
Published on:
23 Aug 2019 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
